टैक्स के फेर में उलझी सरकार, रिश्वत देकर इंदौर पहुंची ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में कोरोना काल में जांच और टैक्स के आगे एक राहत आफत में बदल गई है। इंदौर के सीए एसोसिएशन (CA Association) ने एक पहल इंदौर के लिए की है। इस पहल के बाद सरकार ने अड़ंगा लगा दिया है। सीए एसोसिएशन की पहल पर नीदरलैंड्स से भेजी गई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन (Oxygen concentrator machine) को इंदौर तक लाने में सरकार टैक्स के फेर में उलझ कर रह गई। जिसमें तीन लाख रुपये टैक्स और एक हजार रुपये रिश्वत देनी पड़ी।

यह भी पढ़ें:-मप्र में एक्टिव केस 1 लाख पार, सीएम शिवराज सिंह बोले-गांव शहर में छुपे मरीजों की करें पहचान


About Author
Avatar

Prashant Chourdia