Parliament Winter Session 2021: सदन की आज की गतिविधियों पर डालें एक नजर

Avatar
Published on -

दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। Parliament Winter Session 2021 इस समय जारी है। लोकसभा में आज निर्वाचन कानून (संशोधन) विधेयक 2021 पेश किया गया और यह विधेयक पारित भी हो गया। वहीं राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन पर सरकार और विपक्ष एक दूसरे के आमने सामने हैं। संसद की दोनों सदनों में आज भी विपक्ष ने विरोध दर्ज करा हंगामा किया। इसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही तीसरी बार स्थगित हुई।

यहां भी देखें- Parliament Budget Session 2021: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण कल से शुरू, सांसदों के लिए होगा टीकाकरण केंद्र

दुसरी तरफ राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पत्र में कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने सभी विपक्षी नेताओं के बजाय केवल चार दलों को आमंत्रित किया। सदन के 12 सदस्यों के निलंबन के मुद्दे पर हंगामे के कारण शीतकालीन सत्र के तीसरे सप्ताह में राज्यसभा में अब तक 37.60 प्रतिशत ही काम हो पाया है।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya