कमलनाथ के मंत्री की फिर फिसली जुबान, अब 15 हजार अफसरों को बताया भ्रष्ट

PDW-minister-sajjan-singh-verma-statement-on-transfer

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद मंत्रियों के विवादित बयानों की भी झड़ी लगी है। इसमें सबसे आगे लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा हैं। वह किसी न किसी मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साधने के साथ ही विवादास्पद बयान देकर मीडिया में बने रहते हैं। राज्य सरकार अभी तक अफसरों की जमावट को लेकर असमंजस में नजर आ रही है। तबादलों को लेकर जब मीडिया ने मंत्री से उनकी राय लेनी चाही तो उन्होंने प्रदेश के 15000 अफसरों को भ्रष्ट बता दिया। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 15 हजार कर्मचारी और अफसर भ्रष्ट हैं। इसलिए उनका तबादला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अफसरों को हटाने के लिए तबादले किए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नेता अधिकारियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो ईमानदार और कामकाजी अफसरोंं हैं उन्हें बीजेपी ने लूप लाइन में डाल रखा था। जबकि, भ्रष्टों को मलाईदार पदों पर पोस्टिंग दी गई थी। लेकिन मंत्री वर्मा ने इस सावल का जवाब नहीं दिया कि अधिकारियों का तबादला निरस्त क्योंं किया गया। 

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News