बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण का काम जारी, सीएम शिवराज ने दिए ये निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराजस सिंह चौहान ने श्योपुर और शिवपुरी के बाढ़ प्रभावित इलाकों के बाद वहां चल रहे राहत बचाव कार्यों पर संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि हम लगातार तीन मुद्दों पर काम कर रहे हैं जिनमें राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण शामिल है। सीएम ने कहा कि “हम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत, पुनर्वास, पुनर्निर्माण का कार्य तेजी से कर रहे हैं। फसलों की क्षति के आकलन में समय लगेगा, लेकिन तात्कालिक राहत राशि, अनाज का प्रबंध, गिर गये मकानों के निर्माण के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये की राशि का भी वितरण प्रारंभ कर दिया गया है।”

सोयाबीन की खराब हुई फसलों को लेकर देवास में कांग्रेस ने निकाली रैली, कलेक्टर कार्यालय पर हंगामा कर सौंपा ज्ञापन


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।