वरिष्ठ आईएएस निकुंज श्रीवास्तव को मिली बड़ी जिम्मेदारी

भोपाल।

राज्य शासन द्वारा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में पी नरहरि भारतीय प्रशासनिक सेवा, प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ, भोपाल एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास, मध्यप्रदेश को केवल आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश, भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। वही करलीन खोंगवार देशमुख भारतीय प्रशासनिक सेवा (1996), प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग तथा संयुक्त गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल, भोपाल को उनके अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।

दरअसल उनकी जगह वरिष्ठ आईएएस निकुंज श्रीवास्तव को बड़ी जिम्मेदारी मिली। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने पर निकुंज कुमार श्रीवास्तव भारतीय प्रशासनिक सेवा को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक स्थानापन्न रूप से आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश के पद पर पदस्थ किया गया है जहां उन्हें आयुक्त गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल भोपाल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

वरिष्ठ आईएएस निकुंज श्रीवास्तव को मिली बड़ी जिम्मेदारी


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News