श्योपुर कलेक्टर का एक्शन- 4 शिक्षक निलंबित, जिले में धारा 144 लागू

श्योपुर कलेक्टर

श्योपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhy Pradesh) में लापरवाही पर एक बार फिर गाज गिरी है। श्योपुर कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव (Sheopur Collector Rakesh Kumar Srivastava) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 शिक्षकों (Teacher) को निलंबित (Suspended) कर दिया है। यह कार्रवाई कलेक्टर के औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के गैरहाजिर होने पर की गई है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ राजेश शुक्ल (District Panchayat CEO Rajesh Shukla) भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े… शिवराज सरकार की बड़ी योजना, मार्च तक पूरा करना होगा लक्ष्य, मरीजों को मिलेगी मुफ़्त सुविधा

दरअसल, सोमवार को कलेक्टर (Sheopur Collector) राकेश कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ राजेश शुक्ल मूंझरी, टोगरा, हनुमान खेड़ा, रतोदन और मकड़ावदा में स्कूल (School), छात्रावास (Hostal) और आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान अनुपस्थित मिलने पर 4 शिक्षकों को निलंबित करने के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस (Notice) जारी करने के निर्देश दिए हैं।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)