KBC में 50 लाख जीतने वाली तहसीलदार आपत्तिजनक कमेंट पर घिरीं, कलेक्टर ने थमाया नोटिस

भोपाल/श्योपुर| कौन बनेगा करोड़पति में पचास लाख जीतकर सुर्ख़ियों में आई तहसीलदार अमिता सिंह तोमर किसी न किसी कारण चर्चा में रहती हैं| अब फेसबुक पर धर्म विशेष के लोगों पर किए गए कमेंट को लेकर महिला तहसीलदार विवादों में घिर गई हैं| विवादित कमेंट करना तहसीलदार अमिता सिंह तोमर को भारी पड़ सकता है। संविधान से जुड़ी एक पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तहसीलदार अमिता सिंह को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। इससे पहले भी कई पोस्ट को लेकर अमिता सिंह विवादों में रही हैं, उन्होंने  ‘चाटुकारिता और भ्रष्टाचार बनाम शासकीय सेवा’ शीर्षक से फेसबुक पर एक पोस्ट कर प्रदेशभर के नायब तहसीलदारों को भ्रष्ट और चाटुकार बता दिया था, साथ ही उन्होंने अमिता सिंह ने अपनी पोस्ट में सरकारी तंत्र को भी सड़ा हुआ बताया था|  उन्होंने लिखा था कि अब तो प्रशासनिक अकादमियों में ही भ्रष्टाचार व चाटुकारिता की ट्रेनिंग दी जा रही है।

दरअसल, सीएए को लेकर देश भर में हो रहे प्रदर्शन के बीच 21 दिसंबर को संविधान को लेकर भोपाल के सैय्यद कासिफ अली निजवी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट डाली थी। जिसमें लिखा कि “सही कहा था बाबा साहब ने, संविधान कैसा भी हो चलाने वाले सही होंगे तो संविधान अच्छा साबित होगा। अगर चलाने वाले बुरे होंगे तो अंतत: बुरा साबित होगा।’ इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपने विचार पोस्ट किये, लेकिन तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने धर्म विशेष के लोगों के लिए अभद्र कमेंट कर दिया।  जिसको लेकर एफबी पर ही उनकी आलोचना शुरू हो गई और यह मामला कांग्रेस के बड़े नेताओं तक भी जा पहुंचा| मामला मीडिया में भी आया| इसकी शिकायत सोमवार की सुबह कलेक्टर प्रतिभा पाल को मिली, तो उन्होंने अमिता सिंह को दिए नोटिस में इस कमेंट को लेकर भी जबाव मांगा है। कलेक्टर ने नोटिस में 24 घंटे में (मंगलवार की दोपहर तक) जबाव तहसीलदार अमिता सिंह से मांगा है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Mp Breaking News