भोपाल| विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की कमान सँभालने वाले कमलनाथ अब मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री हैं, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कमलनाथ को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई| जम्बूरी मैदान में आयोजित भव्य शपथ समारोह के गवाह देश भर की राजनीतिक हस्तियां बनी| कई मामलों में आज का दिन ख़ास रहा और शपथ समारोह में ख़ास नज़ारे भी दिखे| शपथ ग्रहण में जहां महागठबंधन की ताकत दिखाई दी| वहीं भाजपा नेताओं की उपस्तिथि भी चर्चा का विषय रही| मध्य प्रदेश के 13 साल मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान और दो और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और कैलाश जोशी भी कमलनाथ के शपथ समारोह में उपस्थित रहे| इस दौरान कमलनाथ ने सबका अभिवादन किया, वहीं बीजेपी नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी|
मंच पर जब कमलनाथ सभी दिग्गज नेताओं से मिल रहे थे, तभी एक खास नजारा देखने को मिला| जब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नए मुख्यमंत्री कमलनाथ एक साथ नजर आये और दोनों ने हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया| इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शिवराज का हाथ उठाकर गर्मजोशी के साथ अपना उत्साह दिखाया, इस तरह की तस्वीर बहुत कम ही देखने को मिलती है| क्यूंकि राजनीतिक क्षेत्र में यह दिग्गज एक दूसरे के विरोधी है और जमकर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते हैं| लेकिन शपथ समारोह के इस मंच पर शिवराज कमलनाथ और सिंधिया का यह अंदाज देखकर लोगों ने भी जमकर तालियां बजाई और मंच पर भी नेताओं ने तालियां बजाकर स्वागत किया| इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी शिवराज सिंह चौहान, बाबू लाल गौए और कैलाश जोशी से मुलाकात की और हाथ मिलकर स्वागत किया| इस दौरान बीजेपी नेताओं ने भी उन्हें जीत की बधाई दी|
#WATCH Madhya Pradesh: Former CM Shivraj Singh Chouhan, Jyotiraditya Scindia and Kamal Nath at Nath’s swearing-in ceremony in Bhopal. pic.twitter.com/KrTz5RB5JT
— ANI (@ANI) 17 December 2018