भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में तेजी से बढ़ते कोरोना (Coronavirus) के आंकड़ों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhanका बड़ा बयान सामने आया है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है MP के किस भी ज़िले क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठकें कर जिलावार रणनीति बनाएं। हमें हर हालत में कोरोना का संक्रमण रोकना है तथा जिन जिलों में संक्रमण नहीं है या कम है वहां संक्रमण नहीं फैलने देना है। विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर तथा सौंसर में भी रविवार को लॉक डाउन (Lockdown 2021) रहेगा।
होली से पहले मप्र के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के लिए खुशखबरी
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश (MP) में गत एक सप्ताह में कोरोना (Corona) के प्रकरण दोगुने हो गए हैं। एक्टिव प्रकरण 11168 हो गए हैं। कोरोना की गत एक सप्ताह की औसत पाजिटिविटी दर 6.3 है जो देश कि साप्ताहिक औसत दर 4.6 से अधिक है। जिन जिलों में कोरोना (Corona) के 20 से अधिक प्रकरण हैं। वहां होलीदहन एवं शबे बारात प्रतीकात्मक रूप से ही हों। कहीं भी भीड़ नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के अधिकांश मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं।MP के सभी जिलों में अस्पतालों में कोरोना के उपचार की श्रेष्ठतम व्यवस्था रखें। आवश्यकता होने पर होम आइसोलेशन से अस्पताल ले जाने तुरंत व्यवस्था हो। पूरा लॉकडाउन अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर देता है तथा लोगों को बेरोजगार (Unemployed) कर देता है। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि अर्थव्यवस्था को नुकसान भी ना पहुंचे और हम कोरोना के संकट से प्रदेश को सुरक्षित बाहर निकाल पाएं। इसके लिए जो भी आवश्यक उपाय होंगे सभी किए जाएंगे।
Bhopal News: भोपाल कलेक्टर ने जारी की नई गाइडलाइन, अब रात 9 बजे से नाइट कर्फ्यू
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए MP में “मेरा मास्क मेरी सुरक्षा” अभियान संचालित किया जा रहा है। मास्क पहनने से कोरोना से 90 प्रतिशत सुरक्षा होती है। कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए आगामी त्यौहार आप घर पर ही रहकर पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाएं। मप्र में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए हम तिहरी रणनीति अपना रहे हैं। पहला संक्रमण रोकने के सभी उपाय करना दूसरा अस्पतालों में कोरोना के उपचार की श्रेष्ठतम व्यवस्था तथा तीसरा प्रदेश में तेजी से वैक्सीनेशन करवाना जिससे कोरोना का संकट कम से कम हो सके।
MP News: नए सत्र में ऐसी है उच्च शिक्षा विभाग की तैयारी, कॉलेज छात्रों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आगामी 30 अप्रैल तक प्रचलित गाइडलाइन दरों पर ही रजिस्ट्री होंगी, दर नहीं बढ़ाई जाएगी। अतः रजिस्ट्री कराने में जल्दबाजी न की जाए।प्रदेश के उज्जैन एवं इंदौर संभागों में समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं की खरीदी 27 मार्च से प्रारंभ हो रही है। शेष संभागों में खरीदी 01 अप्रैल से प्रारंभ होगी। साथ ही सभी संभागों में 27 मार्च से ही चना, मसूर एवं सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ हो रही है।
बता दे कि आज शुक्रवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2019 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है।इसमें इंदौर में आंकड़ा सबसे चौंकाने वाला रहा।वही भोपाल और जबलपुर में स्थिति गंभीर हो गई है। आज इंदौर में 612, भोपाल में 425, जबलपुर में 156, उज्जैन में 83, रतलाम में 65, ग्वालियर में 63, खरगोन में 60, बैतूल में 54, सागर में 44, बड़वानी में 37, छिंदवाड़ा में 35, नरसिंहपुर 33, शहडोल में 27, बालाघाट में 26 तथा शाजापुर में 22 नए प्रकरण हैं। शेष ज़िलों में 20 से कम प्रकरण हैं।