भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) ने एसएससी सीएचएसएल परीक्षा (SSC CHSL Recruitment 2020 Tier I) स्थगित करने का फैसला लिया है। यह परीक्षा 12 अप्रैल को शुरू हुई थी और 27 अप्रैल 2021 तक चलने वाली थी।
यह भी पढ़ें:-युवा नेता ने पेश की मिसाल, 200 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर खोला, इलाज-खाना सब मुफ्त
कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) की परीक्षा के लिए देश के विभिन्न राज्यों के प्रमुख शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कमीशन ने यहां की परीक्षा पहले ही स्थगित कर दी है। इस राज्य में विधान सभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद, पहले से निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर एसएससी सीएचएसएल टियर -1 की परीक्षा (SSC CHSL Recruitment 2020 Tier I) 21 और 22 मई तक आयोजित करने की बात कही गई थी।
इस परीक्षा के माध्यम से लोअर डिवीजन र्क्लक, पोस्टल असिस्टेंट, शार्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस परीक्षा को स्थगित कराने के लिए छात्रों ने आज ट्विटर पर कैंपेन चलाया। सोशल मीडिया पर #POSTPONE_SSC_CHSL ट्रेंड कर रहा था।