Mandi Bhav: आवक कम होने से बढ़ रहे दालों के दाम, तुअर के दामों में 100 रुपये की तेजी, यहां पढ़े प्रदेश का मंडी भाव

Mandi Bhav: मंडी में इन दिनों मौसम का असर दिखने लगा है। आवक कम होने की वजह से दालों के भाव में तेजी जारी है। बीते दिन तुअर के दामों में 100 रुपये की तेजी देखी गई। जबकि मांग बढ़ने की वजह से चने के दामों में एकतरफा तेजी बनी हुई है। यहां पढ़िए मध्य प्रदेश मंडी के हर दिन के ताजा भाव।

Saumya Srivastava
Published on -
Mandi Bhav

Mandi Bhav: मध्य प्रदेश के इंदौर मंडी में भीषण गर्मी के बीच दालों के दामों में एकतरफा तेजी की स्थिति बनी हुई है। लगातार बढ़ती मांग और कम आवक होने की वजह से दालों के दामों में तेजी आ गई है। वहीं तुअर दाल के दाम पहले से मुकाबले बढ़ गए है। बीते दिन तुअर दाल 100 रुपये मंहगी हुई। यहां पढ़िए अनाज और सब्जियों के सटीक मंडी भाव।

दालों के दामों में एकतरफा तेजी

गर्मी के दिनों में आवक कम होने की वजह से मंडी पर इसका असर दिख रहा है। जहां पर तुअर दाल 100 रुपये बढ़ाकर बोला गया वहीं कंटेनर में डॉलर चना बढ़कर 12400 रुपये प्रति क्विंवटल के हिसाब से बिका। इधर काबुली चने की आवक अच्छी होने की वजह से उसके दामों में गिरावट देखने को मिली।

इस खबर में हम आपके लिए इंदौर मंडी का ताजा और सटीक भाव लेकर आएं हैं। प्रतिदिन मार्केट में अनाज और सब्जियों के रेट आने वाले उतार चढ़ाव की सटीक जानकारी आपको यहां मिल जाएगी। यहां 30 मई 2024 का रेट दिया गया है।

इंदौर मंडी में अनाज का भाव

  • गेहूं मिल क्वालिटी – 2450 से 2500 रुपये
  • मालवराज गेहूं – 2450 से 2550 रुपये
  • लोकवन – 2550 से 2800 रुपये
  • चना दाल – 8800 से 8900 रुपये
  • काबुली चना – 8500 से 8600 रुपये
  • डॉलर चना – 12100 से 12400 रुपये
  • चना कांटा – 7150 से 7200 रुपये
  • तुवर दाल – 15300 से 15400 रुपये
  • मसूर दाल – 7350 से 7450 रुपये
  • मूंग दाल – 10200 से 10300 रुपये
  • मूंग मोगर – 11000 से 11100 रुपये
  • उड़द दाल – 11600 से 11700 रुपये
  • उड़द मोगर – 12300 से 12400 रुपये
  • बासमती – 11500 से 12500 रुपये
  • तिबार – 10000 से 11000 रुपये
  • मोगरा – 4500 से 7000 रुपये

इंदौर मंडी में सब्जी भाव

  • आलू बेस्ट- 2200 से 2300
  • छाटन – 1400 से 1700
  • ज्योति आलू- 1800 से 2400
  • गुल्ला – 1300 से 1800
  • चिप्सोना आलू- 1800 से 2150
  • ज्योति छांटन आलू- 1750 से 1850

इंदौर मंडी में लहसुन भाव

  • एक्स्ट्रा सुपर लहसुन- 17410 से 18000
  • सुपर लहसुन- 15700 से 17410
  • एवरेज लहसुन- 10000 से 12000
  • मीडियम लहसुन- 8850 से 9000
  • हलकी लहसुन- 4000 से 8200

इंदौर मंडी में प्याज भाव

  • स्टॉक क्वालिटी प्याज – 1600 से 1800
  • सुपर लोकल – 1300 से 1600
  • एवरेज – 1000 से 1300
  • गोलटा – 1100 से 1400
  • गोलटी – 800 से 1100
  • छाटन – 400 से 600

(Disclaimer- यहां दिए गए भाव व्यापारियों की जानकारी के मुताबिक दिए गए है, इनमे उतार चढ़ाव हो सकता है।)


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News