MP: आज जबलपुर-इटारसी आएगी स्पेशल ट्रेन, छिंदवाड़ा से 2 नई ट्रेनें भी शुरू, देखें शेड्यूल

mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश रेलयात्रियों (Madhya Pradesh Rail News) के लिए अच्छी खबर है। रंगपंचमी को देखते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 05063 गोरखपुर-LTT होली स्पेशल ट्रेन आज 22 मार्च को 10.03 बजे कटनी, सुबह 11.20 बजे जबलपुर और शाम 5 बजे इटारसी स्टेशन पर आएगी। वही 23 मार्च को यह सुबह 5 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

MP News: लोकायुक्त के शिकंजे में फंसा राजस्व निरीक्षक, रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

गाड़ी संख्या 05063 गोरखपुर-LTT होली स्पेशल ट्रेन  में दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगे, ऐसे में यात्री ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर ही यात्रा कर सकेंगे।इसके अलावा गाड़ी संख्या 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर स्पेशल आज 22 मार्च 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.15 बजे दानापुर पहुंचेगी।

वही ट्रेन संख्या 01016 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल 23 मार्च को दानापुर से 20.25 बजे खुलकर अगले दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी।यह दानापुर, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

नागपुर-छिंदवाड़ा के बीच शुरू हुई ट्रेन

सोमवार से रेलवे मंत्रालय ने महाराष्ट्र के नागपुर (इतवारी) के मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08265/08266 को शुरू कर दिया है। सोमवार को गाड़ी क्रमांक 08265 इतवारी से दोपहर 3.30 बजे रवाना हुई जो देर शाम को छिंदवाड़ा पहुंची। आज 22 मार्च मंगलवार से गाड़ी क्रमांक 08266 छिंदवाड़ा से 7 बजे रवाना होकर इतवारी 11.20 बजे पहुंचेगी, जो नियमित रूप से अगली सूचना तक चलेगी।

MP पंचायत चुनाव: 25 अप्रैल को जारी होगी फाइनल वोटर लिस्ट, मई-जून में तारीखों का ऐलान!

खास बात ये है कि अब यह ट्रेन आगामी आदेश तक रोजाना चलेगी। इतवारी से छिंदवाड़ा सेक्शन के बीच कुल 14 पैसेंजर हाल्ट स्टेशन और 13 बड़े स्टेशन आते है।ट्रेन मंगलवार से प्रतिदिन छिंदवाड़ा से सुबह 07.00 बजे प्रस्थान कर इतवारी सुबह 11.20 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दोपहर 3.30 बजे इतवारी से प्रस्थान कर 5.16 बजे सौंसर और शाम 7.50 को छिंदवाड़ा पहुंचेगी। ट्रेन 27 स्टेशन पर रुकेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस लाने की तैयारी

नॉर्दन रेलवे अब शताब्दी ट्रेन की जगह वंदे भारत एक्सप्रेस हाई स्पीड ट्रेन चलाने की तैयारी में है।खबर है कि यह नई दिल्ली से रानी कमलापति स्टेशन (MP Rail News) के बीच चलेगी और दोनों ओर से यात्रियों के 45-45 मिनट बचने लगेंगे। इसमें 18 रैक लगेंगे।हालांकि अभी तक इसकी पुष्टी नहीं की गई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News