कोरोना पेशेंट की मौत के बाद हंगामा, चेहरे से निकल रहा खून, आँख निकालने का आरोप

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोरोना मरीज के मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप था कि रात को मरीज अच्छा था, वीडियो कॉल पर बात की थी। सुबह कह दिया कि मौत हो गई। 6-7 घंटे बॉडी देने में लगा दिये और जब बॉडी दी तो उसकी आँख और नाक से खून बह रहा था। परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में उनके मरीज की आँख निकाल ली गई। यहाँ मानव अंगों का व्यापार हो रहा है।

रतलाम में घर में अकेली रह रही महिला की नृशंस हत्या, पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।