Cancer in Children : बच्चों में मिल रहे हैं ऐसे लक्षण तो समझ जाएं कि उसे हो गया है कैंसर

हेल्थ, डेस्क रिपोर्ट अधिकांशतः वयस्कों में देखने वाली बीमारियाँ अब बच्चों में भी पाई जाने लगी है. इन्हीं में से एक है blood cancer, जिसे मेडिकल भाषा में ल्यूकेमिया भी कहते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, 15 साल से कम उम्र के बच्चों में cancer का जो प्रकार सबसे ज्यादा पाया जाता है वह ल्यूकेमिया ही है। यह कैंसर ब्लड सेल्स को प्रभावित करता है और जानलेवा भी हो सकता है। हालांकि, समय पर यदि लक्षणों का पता चल जाए तो सही इलाज मिलने पर इसका निदान संभव है। आइये जानते हैं बच्चों में होने वाले ल्यूकेमिया के लक्षणों के बारे में –

यह भी पढ़ें – तनावपूर्ण जिंदगी से पाना चाहते हैं छुटकारा तो यह 5 तरीके आपको करेंगे रिलैक्स और खुशी देने में मदद करेंगे


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya