हेल्थ, डेस्क रिपोर्ट। दिवाली त्यौहार ही ऐसा है जब खाने के मामले में खुद पर काबू रख पाना मुश्किल होता है। आसापास पकवानों से सजे इतने थाल होते हैं कि देख कर जी ललचा ही जाता है। और, डाइटिंग के सारे वादे इरादे भूलकर आप उन पर टूट पड़ते हैं। जब उत्सव का खुमार उतरता है तब जाकर अहसास होता है कि खा खाकर आप अपनी महीनों की डाइटिंग और वर्कआउट की मेहनत पर पानी फेर चुके हैं। पर वो कहते हैं न कि अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत। बस कुछ ऐसा ही हाल यहां भी होता है। पछतावा तो होता है पर उसका कुछ हल पता नहीं होता। दिवाली पर जमकर खाई गई मिठाइयों से आप अपनी डाइट को नुकसान तो पहुंचा ही चुके हैं।
पर अगर अहसास हो ही गया है तो ये भी जान लीजिए कि अभी देर नहीं हुई है। अब भी आप चाहें तो अपनी गलती को सुधार सकते हैं, बस अपने रूटीन में थोड़ा सा बदलाव करके। ये बदलाव क्या हो सकते हैं इसकी जानकारी सेलिब्रिटी डाइटीशियन रुजुता दिवेकर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है।
Bitcoin Mining के बारे में जानना जरुरी, Twitter ने Cryptocurrency पर लिया बड़ा फैसला
रुजुता ने कुछ ऐसे टिप्स दिए हैं जो आपकी दिवाली की गलतियों को मिटा देंगे और आपके डाइट रूटीन को काफी हद तक रिज्यूम करने में मददगार साबित होंगे।
गन्ने से करें डिटोक्स
गन्ने का रस आमतौर पर गर्मियों में पिया जाता है। पर आपको देवउठनी ग्यारस की पूजा के लिए अमूमन हर घर में गन्ना नजर आएगा। पूजा के बाद इन गन्नों का उपयोग बॉडी डिटोक्स करने के लिए करें। रुजुता दिवेकर के मुताबिक गन्ना चबाकर खाएं या फिर ताजे गन्नों का जूस निकालकर पिएं, ये एक बेहतरीन डिटॉक्सिफायर है जो दिवाली के दौरान खाए गए तैलीय खाने पर भारी पड़ता है। केवल इतना ही गन्ने में ग्लायकोलिक एसिड भी होता है। रुजुता के मुताबिक ग्लायकोलिक एसिड कई कॉस्मेटिक में यूज होता है जो आपकी त्वचा को चमकदार बनाता है। गन्ने का रस पीकर आप सर्दियों में भी अपनी त्वचा को चमकदार बनाकर रख सकते हैं।
सलमान खुर्शीद की किताब पर प्रतिबंध की मांग, जयभान सिंह पवैया बोले इसे जला दें चाहिए
नारियल पानी से दिन की शुरूआत
अपने दिन की शुरूआत ताजे नारियल के पानी के साथ करें। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रुजुता दिवेकर लिखती हैं कि नारियल पानी पेट फूलने और अपच की समस्या से निजात दिलाता है। ये पानी पेट में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस भी बनाकर रखता है। रुजुता का सुझाव है कि कुछ दिन सुबह नारियल पानी जरूर पिएं और ताजे नारियल का गूदा भी खाएं, इससे पेट को काफी आराम मिलेगा और डाइजेशन भी बेहतर होगा।
गुलकंद से बनें सेहतमंद
पहले घरों में गलुकंद की डिब्बी होना आम बात होती थी। खाने के बाद मुंह का जायका बदलने या फिर माउथफ्रेशनर की तरह गुलकंद का उपयोग होता था। अब कई घरों से ये डिब्बी नदारद है। रुजुता के मुताबिक गुलकंद में मौजूद गुलाब और शक्कर का अनोखा कॉम्बिनेशन एसिडिटी की शिकायत को दूर करता है। इसे दोनों वक्त के खाने के बाद खाएं या, फिर दूध में घोलकर पी जाए। गुलकंद की आदत दोनों ही तरह से सेहत के लिए फायदेमंद है।
नशेड़ी युवक ने सनक में गुमठी में लगाई आग, बम की तरह फटा गैस सिलेंडर, आरोपी गिरफ्तार
आखिरी में रुजुता का सुझाव है कि लंच और डिनर के बाद घी और गुण खाने की आदत जरूर डालें। पाचन क्रिया को दुरूस्त रखने के लिए ये एक आसान तरीका है।
Here you can check Rujuta’s post on instagram.
https://www.instagram.com/p/CWGEXlmPxAJ/?utm_source=ig_web_copy_link