ऐसा भी होता है, अमेरिकी एयरपोर्ट पर भारतीय यात्री के सामान से बरामद हुए गोबर के उपले

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। विदेशों में बसे भारतीय सब अपने देश आते हैं तो जीभर के शॉपिंग करते हैं। लौटते हुए वो यहां से अक्सर मसाले, अचार, पापड़, बड़ी जैसी चीजें ले जाते हैं जो वहां मुश्किल से ही मिलती है। लेकिन क्या कभी आपने ये सुना है कि कोई व्यक्ति भारत से विदेश गाय के गोबर से बने उपले या कंडे (Cow dung cakes) ले गया हो। ये कारनामा कर दिखाया है एक भारतीय यात्री ने, जो बैग में उपले लेकर अमेरिका पहुंच गया।

ट्विटर की दरियादिली, भारत ‘कोविड-19 रिलीफ’ हेतु दान किये 15 मिलियन डॉलर्स

ये मामला है अमेरिका (America ) के वाशिंगटन डीसी (Washington DC) का, जहां सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने वाशिंगटन डीसी के उपनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक भारतीय यात्री के बैग से उपले बरामद किये। अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका में उपलों पर प्रतिबंध है। वहां ये माना जाता है कि इससे अत्यधिक संक्रामक मुंहपका-खुरपका रोग हो सकता है। इन यात्री के सामान में उपले मिलने के बाद उन्हें नष्ट कर दिया गया। इसके बाद अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा विभाग की ओर जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘यह गलत नहीं लिखा गया। सीबीपी कृषि विशेषज्ञों को एक सूटकेस में से दो उपले बरामद हुए हैं।’ इस बयान के अनुसार यह सूटकेस 4 अप्रैल को ‘एअर इंडिया’ के विमान से लौटै एक भारतीय यात्री का है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News