Attack In Moscow: रूस की राजधानी मॉस्को से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल मॉस्को में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। जिसमें 60 लोगों की जान चले गई है। जानकारी के अनुसार रूस के मॉस्को से सटे क्रॉकस सिटी हॉल म्यूजिक वेन्यू में एक कंसर्ट चल रहा था। जिसमें अचानक से आतंकियों ने घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाई।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात को 5 नकाबपोश गनमैन ने मॉस्को में चल रहे इस कॉन्सर्ट में ऑटोमैटिक राइफलों से अंधाधुंध गोलियां बरसाई, जिसके चलते 60 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।
दरअसल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मरने वालों की संख्या की पुष्टि अभी भी नहीं हो सकी है, हालांकि अभी तक के आंकड़ों के अनुसार यह 60 बताई जा रही है। दरअसल घटनास्थल की जो वीडियो सामने आई हैं, उसे देखकर लोग दहशत में है। इतने लोगों के मरने से और घायलों की संख्या अधिक होने से करीब 50 से ज्यादा एंबुलेंस मौके पर मौजूद थी। हालांकि अभी तक हमलावरों के पकड़े जाने की भी पुष्टि नहीं हो सकी है।
मॉस्को के मेयर सर्गेई सोब्यानिन का कहना है?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, जिस बिल्डिंग में यह हमला हुआ है, उस बिल्डिंग के अंदर से आग की भयानक लपटें निकलती हुई दिखाई दी। दरअसल ऐसा माना जा रहा है की बिल्डिंग केअंदर बम भी फट गया था। वहीं इसको लेकर मॉस्को के मेयर सर्गेई सोब्यानिन का कहना है कि “आज क्रॉकस सिटी शॉपिंग सेंटर में भयानक घटना हुई है। मैं मरने वालों के परिवारों से खेद प्रकट करता हूं। इस घटना में घायल हुए लोगों को पर्याप्त सहायता दी जा रही है।”
We strongly condemn the heinous terrorist attack in Moscow. Our thoughts and prayers are with the families of the victims. India stands in solidarity with the government and the people of the Russian Federation in this hour of grief.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुःख:
वहीं इस भयानक घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुःख जताया। दरअसल उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “हम मॉस्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ पीड़ित परिवारों के साथ हैं। भारत इस दुख की इस घड़ी में रूस की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।”