नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अपने भी अपने जीवन में कभी न कभ लाइब्रेरी (Library) से किताब जरूर ली होगी और देरी से वापस करने के कारण फाइन भी भरा होगा। जरा सोचिए क्या हो जब किसी कारण के लाइब्रेरी की किताब आपके पास सालों तक रह गई हो और आप उसे वापस करने जाए। आज हमको हम इस खबर में ऐसी ही एक घटना बताने जा रहे है। अपनी माँ की मौत के महिला अपने पुराने घर जो Pennsylvania में स्थित है वहाँ पहुंची।
यह भी पढ़े… कोरोना और मंकीपॉक्स के बाद कोक्स सैकी वायरस ने बढ़ाई चिंता, बच्चों को इससे अधिक खतरा, जानें लक्षण
साफ-सफाई के दौरान उसे किताबों का एक बंडल मिला जो लाइब्रेरी से ली हुई थी। हैरान करने वाली बात है की यह किताबें पिछले 30 सालों से लाइब्रेरी से दूर थी। यह किताबें Free Library of Philadelphia से साल 1992 में ली गई थी। Belly Penn नामक वेबसाईट के मुताबिक महिला इन किताबों को वापस करने लाइब्रेरी पहुंची, जहां उससे कोई जुर्माना नहीं भरना है। इसके पीछे का कारण महिला के अच्छे कर्म हैं।
जुर्माना लगाने के बजाय लाइब्रेरी वालों ने महिला को एक नया लाइब्रेरी कार्ड बनाकर दे दिया। ताकि वो भविष्य में भी यहाँ से किताबें ले पाए। दरअसल, कुछ साल पहले की लाइब्रेरी से लेट फीस के नियम को खत्म कर दिया था, ताकि लोग यहाँ आए और बिना किसी दिक्कत के किताबों को पढ़ सके।
Just had a patron return books that were due in January 1993. She was cleaning out her childhood bedroom and found them.
— Mary (@mjwestbrook10) July 20, 2022
A Philly-area woman returned books 30 years overdue, but there was no penalty — the Free Library is fine free https://t.co/KdD0coRDSu pic.twitter.com/JAn6rj36rH
— Billy Penn (@billy_penn) July 27, 2022