अच्छा काम करने पर आमतौर पर कर्मचारियों-अधिकारियों की प्रशंसा कर दी जाती है। बहुत हुआ तो मुँह मीठा करा दिया या कभी सर्टिफिकेट थमा दिया। लेकिन अच्छा काम करने पर क्या कभी तोहफे में हवाई उड़ान मिलने की खबर सुनी है। या मूड फ्रेश करने और तनाव दूर करने के लिए प्रशासन ने फिल्म टिकट दिया..ऐसी कोई बात देखी-सुनी है।
दिल खुश करने वाली ये खबर आई है संस्कारधानी जबलपुर से..जहां चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान बूथ-स्तरीय अधिकारियों की कड़ी मेहनत के बाद जिला प्रशासन द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही हवाई यात्रा से लेकर नगद राशि और मूवी टिकट जैसे तोहफे भी दिए गए।
SIR में बीएलओ का श्रमसाध्य योगदान
एसआईआर के तहत पूरे प्रदेश में मतदाता सूची को अद्यतन करने का काम जारी है। इसके चलते बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) इन दिनों सुबह 6 बजे से रात 2-3 बजे तक लगातार ड्यूटी पर हैं। घर-घर जाकर मतदाताओं के फॉर्म भरवाने से लेकर उन्हें ऑनलाइन डिजिटाइज करने तक का सारा बोझ इनके कंधों पर है। इस दौरान, फील्ड में घर-घर सर्वे, अलग अलग इलाकों का दौरा, फॉर्म भरवाना और कलेक्ट करना और फिर फॉर्म ऑनलाइन अपलोड करना..हालत ये है कि कई बीएलओ तो रात 2-3 बजे तक डाटा एंट्री करते दिख रहे हैं।
जबलपुर प्रशासन ने बीएलओ को कराई हवाई यात्रा, कई अन्य उपहार भी दिए
इतनी मेहनत के बाद जब जबलपुर में भी बूथों के 100 फीसदी गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन पूरा हो गया तो जिला प्रशासन ने सिर्फ औपचारिक शाबाशी देने की रस्म से काम नहीं चलाया बल्कि इस कड़ी मेहनत के बदले उन्हें अलग-अलग तरह के तोहफे दिए। इसके तहत बीएलओ सुपरवाइजर स्नेहलता पटेल को हवाई यात्रा कराई गई। पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा के अंतर्गत उन्हें जबलपुर से कान्हा और बांधवगढ़ तक का हवाई सफर कराया गया।
इसी के साथ कई बीएलओ को नगद पुरस्कार दिए गए और तनाव कम करने मूवी टिकट भी दी जा रही है। बता दें कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 25 हज़ार 472 है और अभी तक 14 लाख 12 हज़ार 151 मतदाताओं के गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन हो गया है। इस तरह 73.34 फीसदी गणना पत्रक डिजिटाइज हो गए हैं और इतने बड़े काम को जमीनी स्तर पर अंजाम देने वाले बीएलओ को जबलपुर प्रशासन सराहना के साथ उपहार भी दे रहा है।





