39th International Illustration Contest : अगर आपको चित्र में रुचि है तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है। यह एक इलस्ट्रेशन कॉन्टेस्ट है, इसमें नए व अनुभवी इलस्ट्रेटर्स भाग ले सकते हैं। इसमें भाग लेने से पहले नीचे दी गई जानकारी अच्छे से पढ़ लें। उसके बाद ही आवेदन करें।
योग्यता
यह एक इलस्ट्रेशन कॉन्टेस्ट है, इसमें नए व अनुभवी इलस्ट्रेटर्स भाग ले सकते हैं। इसे जापानी ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर कंपनी सेलसिस द्वारा आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता की थीम संगीत रखी गई है। प्रतिभागी एक से ज्यादा इलस्ट्रेशन भेज सकते हैं। इसमें ऐसे इलस्ट्रेशन भेजने हैं जिसमें संगीत व्यक्त किया जा रहा हो। यहां बता दें कि इलस्ट्रेशन किसी सॉफ्टवेयर की मदद से भी बनाया जा सकता है। इसमें भाग लेने की कोई एंट्री फीस नहीं है।
क्या मिलेगा
इसमें विभिन्न इनाम दिए जाएंगे। ग्रैंड प्राइज के विजेता को $2,000 (1.6 लाख रुपए) दिए जाएंगे। दूसरे स्थान पर रहने वाले उम्मीदवार को $500 (42 हजार रुपए) का कैश प्राइज दिया जाएगा। तीसरे से पांचवे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को $200 (16 हजार रुपए) का कैश प्राइज और छठे से दसवें स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को $100 (8338 रुपए) दिए जाएंगे।
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2024 तक है।