एम्स में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 270 से ज्यादा पदों पर निकली है भर्तियां, सैलरी 60 हजार पार, 28 अगस्त से पहले करें आवेदन, जानें डिटेल्स

उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी/एसटी के लिए अधिकतम आयु में 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट ।

Pooja Khodani
Published on -
job

AIIMS Recruitment 2024 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। पटना, रायपुर और बठिंडा एम्स ने सीनियर रेजिडेंट समेत अलग अलग 270 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और लास्ट डेट नजदीक है। सभी भर्तियां की पूरी डिटेल्स नीचे विस्तार से दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Raipur AIIMS Recruitment 

कुल पद : 82

पदों का विवरण

  • यूआर- 17 पद
  • ओबीसी- 29 पद
  • एससी- 22 पद
  • एसटी- 8 पद
  • ईडब्ल्यूएस- 6 पद

आयु सीमा : उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी/एसटी के लिए अधिकतम आयु में 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट ।

योग्यता : उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री अर्थात एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा । चयनित होने से पहले उम्मीदवार के पास डीएमसी/डीडीसी/एमसीआई/राज्य पंजीकरण ।

आवेदन शुल्क: जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा।

वेतनमान : एम्स के इन पदों पर जिस किसी भी उम्मीदवारों का चयन होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर लेवल-11 के तहत मंथली सैलरी 67700 रुपये मिलेगा।

चयन प्रक्रिया : चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी। इंटरव्यू के समय अपने आवेदन के साथ डिग्री, प्रमाण, मार्कशीट, आयु प्रमाण और जाति प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के सभी प्रासंगिक मूल डॉक्यूमेंट्स साथ लाने होंगे। इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई टीए/डीए नहीं मिलेगा।

आवेदन की लास्ट डेट : 23 अगस्त

Bathinda AIIMS Recruitment 

कुल पद: 118

पदों का विवरण

इस वैकेंसी से संस्थान के अलग-अलग विभागों में सीनियर रेजिडेंट का चयन किया जाएगा। इसमें एनाटोमी, सीएमएफ, डेंटिस्ट्री, बर्न-प्लास्टिक सर्जरी, बायोकेमिस्ट्री, फिजियोलॉजी, मेडिकल ऑनकोलॉजी समेत कुल 39 डिपार्टमेंट शामिल हैं।

आयु सीमा: आवेदन की आखिरी तारीख 28 अगस्त 2024 तक अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 45 से ऊपर नहीं होनी चाहिए। अधिकतम उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट भी दी गई है।

योग्यता: MCI द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MD/MS/DNB में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। सेंट्रल/राज्य मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड होना भी जरूरी है। नॉन मेडिकल स्टूडेंट भी इस वैकेंसी में आवेदन करने के योग्य हैं। हालांकि वो सिर्फ एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी और फार्माकोलॉजी में ही अप्लाई कर सकते हैं।

वेतनमान: 67,700/- मंथली सैलरी के साथ अभ्यर्थियों को NPA और अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

आवेदन शुल्क: सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 1180/- रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं SC/ST वर्ग के लिए यह शुल्क 590 रुपये है।

चयन प्रक्रिया : इंटरव्यू के द्वारा

आवेदन की आखिरी तारीख : 28 अगस्त 2024

कैसे करें आवेदन

  • इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।पहले अभ्यर्थियों को गूगल लिंक के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म एवं आवश्यक दस्तावेजों को 28 अगस्त तक ऑफलाइन माध्यम से निर्धारित पते “रिक्रूटमेंट सेल, प्रशासनिक ब्लॉक, मंडी डबवाली रोड, एम्स, बठिंडा-151001, पंजाब” पर सायं 5 बजे तक स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से पहुंचाना होगा।

Patna AIIMS Recruitment 2024

कुल पद: 76

पदों का विवरण: इस भर्ती के जरिए जनरल मेडिसिन, पैथोलॉजी, फार्मालॉजी, पीएमआर, एनाटॉमी समेत कुल 23 विभागों में सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) का चयन किया जाएगा।

आयु सीमा : उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 45 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि इसमें आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है।

योग्यता : उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया/NMC/NBE से मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री MD/MS/DNB/DM/M.Ch में होनी चाहिए। जो अभ्यर्थी पीजी फाइनल एग्जाम अगस्त 2024 में देने जा रहे है, वो भी इसमें अप्लाई करने के योग्य हैं।

वेतनमान : लेवल 11 के मुताबिक 67,700 रुपए सैलरी दी जाएगी। सैलरी के साथ अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

आवेदन शुल्क: सामान्य/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करने होंगे। वहीं एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 1200 रुपये निर्धारित किया गया है।

चयन प्रक्रिया: एग्जाम के बेसिस पर। 2 सितंबर 2024 को लिखित परीक्षा, 31 अगस्त 2024 को एडमिट कार्ड और इंटरव्यू 3-4 सितंबर को होंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त से ।
  • फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 23 अगस्त 2024 ।
  • फाइनल एलिजिबिलिटी लिस्ट 30 अगस्त 2024 को ऑनलाइन जारी की जाएगी।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News