APS Vacancy 2022 : आर्मी पब्लिक स्कूल में निकली भर्ती

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Jobs 2022) पाने का सुनहरा मौका है। आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School) ने Teacher पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार आर्मी पब्लिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट http://aps-csb.in/College/Index_New.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी 2022 तक है।

यह भी पढ़े…PROMOTION : MP के इन अधिकारियों को मिला तोहफा, IAS अवार्ड

पदों की संख्या – 8700 पद

पद का नाम – टीचर

यह भी पढ़े…दमोह विधायक ने दिखाई मानवता, जानें कैसे

योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Diploma/ Graduation/ Post Graduation/ B.Sc/ B.E/ MA/ B.Tech/ MCA/ B.Ed/ B.P.Ed, D.El.Ed. CTET/TET/ PGDCA या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।

आयु सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 से 57 वर्ष तक होनी चाहिए।

यह भी पढ़े…Transfer : मध्य प्रदेश में IPS अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा सभी और आवेदन भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़े…रीवा लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए पटवारी पकड़ा

आवेदन शुल्क (Application Fees)

Application Fees: ₹385/-


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News