Bank Jobs 2024: पब्लिक सेक्टर के पंजाब और सिंध बैंक ने जेएमजीएस-1, एसएमजीएस-2, एमएमजीएस-3 और एसएमजीएस- 4 में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली। योग्य और इच्छुक उच्च15 सितंबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के बाद ही आवेदन करने की सलाह दी जाती है।
रिक्त पदों की संख्या कुल 213 है। ऑफिसर, मैनेजर, सीनियर मैनेजर और चीफ मैनेजर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को की नियुक्ति की जाएगी। यदि आप बैंक में नौकरी की इच्छा रखते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है।
योग्यता और आयु सीमा (Punjab and Sindh Bank Recruitment)
विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। संबंधित क्षेत्र में उम्मीदवारों को कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए। एसएमजीएस-4 के लिए निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 28 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है। एमएमजीएस-3 के लिए निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष है। एमएमजीएस-2 के लिए न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है। वहीं जेएमजीएस के न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष है। हालांकि एससी/एसटी को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और पीडबल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया ( Punjab and Sindh Bank Vacancy 2024)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शॉर्ट लिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा की तारीख अब तक घोषित नहीं हुई है। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। अधिकतम अंक 100 होगा। जिसके लिए जिसके लिए 105 मिनट का समय दिया जाएगा। अंग्रेजी भाषा, जनरल अवेयरनेस और प्रोफेशनल नॉलेज से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इंग्लिश भाषा और जनरल अवेयरनेस दोनों से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं प्रोफेशनल नॉलेज से संबंधित 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। आईटी मैनेजर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन गेट स्कोर के आधार पर तैयार की गई शॉर्टलिस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
आवेदन शुल्क (Application Fee_
- जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी- फीस 850 रुपये+टैक्स+ पेमेंट गेटवे चार्ज
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी- 100 रुपये+ टैक्स+ पेमेंट गेटवे चार्ज