नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 12वीं पास करने वाले युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है, भारतीय पटसन निगम (Jute Corporation of India Limited) ने Inspector, Assistant, Accountant पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है और 13 जनवरी 2022 लास्ट डेट है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार JCIL की आधिकारिक वेबसाइट http://www.jutecorp.in/ पर विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन मोड (Online Mode) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम एवं संख्या – 63 पद
अकाउंटेंट – 12
जूनियर असिस्टेंट – 11
जूनियर इंस्पेक्टर – 40
आयु सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के लिए कुछ आयु में छूट है।
चयन प्रक्रिया – कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
यह भी पढ़े… बड़ी खबर : ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे लक्ष्मीबाई समाधि, किया नमन
योग्यता –
अकाउंटेंट :- B.com/ M.com या इसके सामान उपाधि एवं अनुभव होना चाहिए, या एसीए, एसएएस, सीए, एसीडब्ल्यूए, सीएडी होने पर भी स्वीकृति है
जूनियर असिस्टेंट : – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष कंप्यूटर (एमएस वर्ड और एक्सेल) का उपयोग करने का अनुभव और अंग्रेजी में न्यूनतम टाइपिंग गति 40 शब्द प्रति मिनट होने पर भी स्वीकृति है।
जूनियर इंस्पेक्टर :- कक्षा 12 या समकक्ष में 3 साल के अनुभव के साथ पास कच्चे जूट की खरीद/बिक्री; इसकी ग्रेडिंग और वर्गीकरण / जमानत / भंडारण / परिवहन होने पर भी स्वीकृति है।
वेतनमान :- नोटिफिकेशन के अनुसार सैलेरी –
अकाउंटेंट – ₹28,600/- से ₹1,15,000/-
जूनियर असिस्टेंट – ₹21,500/- से ₹86,500/-
जूनियर इंस्पेक्टर – ₹21,500/- से ₹86,500/-
यह भी पढ़े… आयकर विभाग की छापेमारी चौथे दिन भी जारी, अबतक जब्त हुए 177 करोड़ रुपए, कई दस्तावेज भी बरामद
आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी/ईडब्लूएस वर्ग के लिए 200 रूपए और SC/ST/PWD/Ex-s वर्ग के लिए शून्य रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
आवेदन प्रक्रिया – उम्मीदवार को रोजगार करने के लिए आवेदन Online करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।