Government Job 2022 : यहां 714 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 20 सितंबर से पहले करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -
jobs

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने Specialist Officers Posts (Manager, Deputy Manager & Other) पदों के लिए भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक (SBI Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं, इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 01 सितंबर से शुरू होकर अंतिम तारीख 20 सितंबर 2022 तक है।

भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जारी की गई भर्ती के माध्यम से 714 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को Specialist Officers Posts के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।

यह भी पढ़े…ऊर्जा मंत्री के शहर में मीटर रीडर की पिटाई, मामला दर्ज

पदों का नाम –
प्रबंधक (डेटा वैज्ञानिक विशेषज्ञ)
उप. प्रबंधक (डेटा वैज्ञानिक विशेषज्ञ)
सिस्टम ऑफिसर (स्पेशलिस्ट)
प्रशासक
सहायक प्रबंधक (.NET डेवलपर)
उप प्रबंधक (.NET डेवलपर)
सहायक प्रबंधक (जावा डेवलपर)
उप प्रबंधक (जावा डेवलपर)
उप प्रबंधक (एआई/एमएल डेवलपर)
सहायक प्रबंधक (विंडो प्रशासक)
सहायक प्रबंधक (लिनक्स प्रशासक)
उप प्रबंधक (डेटाबेस प्रशासक)
उप प्रबंधक (एप्लिकेशन सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर)
उप प्रबंधन (ऑटोमेशन टेस्ट इंजीनियर)
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (अवसंरचना संचालन)
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (DevOps) 01
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (क्लाउड नेटिव इंजीनियर)
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (उभरती प्रौद्योगिकी)
वरिष्ठ विशेष कार्यकारी (माइक्रोसर्विसेज डेवलपर)
मैनेजर (बिजनेस प्रोसेस)
प्रबंधक (व्यवसाय विकास)
परियोजना विकास प्रबंधक (व्यवसाय)
सेंट्रल ऑपरेशंस टीम – सपोर्ट
रिलेशनशिप मैनेजर
वरिष्ठ संबंध प्रबंधक
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड)
क्षेत्रीय प्रमुख
ग्राहक संबंध कार्यकारी

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास Engineering/ B.E/ B.Tech/ M.Tech/ MCA/ M.SC/ MBA/ या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 20 – 50 वर्ष तक होनी चाहिए।

यह भी पढ़े…UGC ने जारी किया गाइडलाइन, छात्रों को एक साथ मिलेगी दो कोर्स करने की सुविधा, मल्टीपल मोड में पढ़ाई, जानें नियम

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, शार्ट लिस्टिंग, पर्सनल इंटरव्यू, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी ₹48,170/- 1,740/1-49,910-1,990/10-69,810 to ₹63,840-1,990/5-73,790-2,220/2-78,230/- होगी।

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन शुल्क (Application Fees) – इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/पिछड़ा वर्ग ₹750/- रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी व एसटी वर्ग के लिए ₹0/- रूपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News