ITBP Recruitment 2024: भारत तिब्बत सीमा पुलिस फोर्स (Indo Tibetan Border Police) ने कांस्टेबल (किचन सर्विस) पदों पर बंपर भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर यानी आज से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। कैंडीडेट्स को आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के बाद आवेदन करने की सलाह दी जाती है।
रिक्त पदों की संख्या कुल 819 है। जिसमें से पुरुष उम्मीदवारों के लिए 697 और महिला उम्मीदवारों के लिए 122 पद खाली हैं। जनरल के लिए कुल 458, एससी के लिए 48, एसटी के लिए 70, ओबीसी के लिए 162 और ईडब्ल्यूएस के लिए 81 पद रिक्त हैं। अधिसूचना के मुताबिक वैकेंसी की संख्या में उतार-चढ़ाव भी हो सकता है।
योग्यता और आयु सीमा (ITBP Vacancy Eligibility)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन या नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से एनएसक्यूएफ लेवल-1 कोर्स में फूड प्रोडक्शन या किचन होना जरूरी है। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है।
चयन प्रक्रिया और वेतन (Selection and Salary)
आवेदन शुल्क (ITBP Recruitment Fees)
ऐसे करें आवेदन (Steps to apply)
- सबसे पहले आईटीबीपी के ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
- अब “ITBP Constable Recruitment 2024 (Kitchen Services)” के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें उसके बाद लॉग इन करें।
- सारी जानकारी सही-सही दर्ज करें। उचित साइज़ और फॉर्मेट में दस्तावेजों को अपलोड करें।
- शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र को जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।