Konkan Railway Recruitment 2024: कोंकण रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट और ट्रैक मेन्टेनर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होंगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन 6 अक्टूबर कर आवेदन कर सकते हैं।
रिक्त पदों की संख्या कुल 190 है। सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग के लिए 5, टेक्नीशियन- I II के लिए 15, असिस्टेंट लोको पायलट के लियर 15, ट्रैक मेन्टेनर के लिए 35, टेक्नीशिय -II के लिए 20, स्टेशन मास्टर के लिए 10, गुड्ज़ ट्रेन मैनेजर के लिए 5, प्वाइंट्स मैन के लिए 60, ईएसटीएम-III के लिए 15 और कमर्शियल सुपरवाइज़र के लिए 5 पद खाली हैं।
योग्यता (KRCL Recruitment Eligibility)
विभिन्न पदों के लिए योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर पद के लिए संबंधित क्षेत्र में 4 वर्ष इंजीनियरिंग की डिग्री आवश्यक होगी। टेक्नीशियन पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का दसवीं पास होना और मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। 10वीं पास और आईटीआई वाले उम्मीदवार असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर आवेदन कर सकते हैं। ट्रैक मेंटेनर के लिए दसवीं पास होना जरूरी है। ग्रेजुएट उम्मीदवार स्टेशन मास्टर, कमर्शियल सुपरवाइजर और गुड्स एंड ट्रेड मैनेजर के पद पर आवेदन करने के योग्य हैं। योग्यता से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशल नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
आयु सीमा (Age Limit)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष है। एससी/एसटी को 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के कैंडीडेट्स को 3 वर्ष की छूट आयु सीमा में मिलेगी। एक्स सर्विसमैन को 3 साल से लेकर 8 वर्ष और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 10 साल से लेकर 15 वर्ष की छूट मिलेगा। कोंकण रेलवे के कर्मचारियों (जो 3 साल तक सेवा दे चुके हैं) को 4 वर्ष से लेकर 9 वर्ष तक की छूट आयु सीमा में दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
असिस्टेंट लोको पायलट और स्टेशन मास्टर के लिए उम्मीदवारों का चयन सीबीटी मोड परीक्षा, एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा। अन्य पदों के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट नहीं होगा। प्वाइंट्स में और ट्रैक मेंटेनर के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा भी ली जाएगी।
ऐसे करें आवेदन (How To Apply?)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://konkanrailway.com/ पर जाएं।
- होमपेज पर Konkan Railway Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी जानकारी दर्ज करें। आवेदन पत्र को भरें।
- जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- आवेदन पत्र को जमा करने के बाद इसका प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।