MPPSC : राज्य सेवा परीक्षा 2021 को लेकर HC का बड़ा फैसला, इन उम्मीदवारों को मिला बड़ा लाभ

MPPSC Exam 2024

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा संचालित राज्य सेवा परीक्षा (State service exam 2021) सहित सभी परीक्षा Examination) में बाहरी उम्मीदवारों को बराबर का मौका देने के लिए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP High court) ने बड़ा फैसला सुनाया है। वहीं मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के इस फैसले से बाहरी उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिलेगी। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए कहा कि भारत के सभी नागरिकों को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में समान तरह के अवसर प्रदान किए जाने चाहिए।

हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि भारत के सभी नागरिकों को राज्य सेवा परीक्षा 2021 में शामिल होने का समान अवसर दिया जाना चाहिए। बता दें कि इससे पहले MPPSC द्वारा राज्य सेवा परीक्षा में वेरी उम्मीदवारों को शामिल होने से रोकने के लिए नियम में संशोधन किए गए थे। जिसके बाद इस मामले को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। जिस पर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi