MPPEB : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, PAT-2022 के लिए रूल बुक जारी, जानें महत्वपूर्ण नियम और शेड्यूल

Kashish Trivedi
Published on -
MPPEB

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल मध्य प्रदेश द्वारा प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2022 (PAT 2022) के लिए रूल बुक (rule book) जारी कर दिया गया। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन (Regiistration) की तारीख अंतिम तिथि और नियम सहित परीक्षा शेड्यूल (Exam schedule) पर अपडेट सामने आई है।

नए अपडेट के अनुसार प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2022 (Pre Agriculture Test 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की शुरुआती तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2022 रखा गया है। इच्छुक उम्मीदवार 14 सितंबर से पहले ऑनलाइन आवेदन की पात्रता रखेंगे।

 बांधवगढ़ जन्माष्टमी महोत्सव : विंध्य की परंपरा और आस्था का मामला, धरने पर बैठे बीजेपी विधायक और महाराज

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 शनिवार और रविवार को किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली सेट की परीक्षा सुबह 7:00 बजे से जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से आयोजित की जाएगी।

बता दे MPPEB द्वारा प्री एग्रीकल्चर टेस्ट 2022 परीक्षा के तहत बीएससी ऑनर्स कृषि, बीएससी ऑनर्स उद्यानिकी, सहित बीएससी ऑनर्स वानिकी और कृषि अभियांत्रिकी सहित अन्य कोर्स के लिए प्रवेश दिया जाएगा। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड एग्रीकल्चर टेस्ट 2022 रूल बुक जारी किए गए हैं। जिसके तहत कक्षा 12वीं की परीक्षा उस दिन करने वाले उम्मीदवारों इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड प्री एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर सहित अन्य कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए ₹500 आरक्षित श्रेणी के लिए 250 निर्धारित की गई है। अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार रूल बुक देख सकते हैं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यहां रूल बुक की लिंक उपलब्ध कराई जा रही है।

Link

https://peb.mp.gov.in/Rulebooks/RB_2022/PAT_2022_Rule_book.pdf


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News