NLC Recruitment 2024: भारत सरकार की नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस ट्रेनी पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। इच्छुक उम्मीदवार 23 दिसंबर 2024 तक शाम 5:00 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट http://www.nlcindia.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकृत एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख 3 जनवरी 2025 शाम 5:00 बजे है।
रिक्त पदों की संख्या कुल 588 है। जिसमें से ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 336 और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए 252 पद खाली हैं। आवेदन पत्र जमा करने से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है। सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट 10 जनवरी 2025 को जारी होगी। सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन 20 जनवरी से लेकर 24 जनवरी 2025 तक होगा। फाइनल लिस्ट 31 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी।
कौन भर सकता है फॉर्म? (NLC Vacancy 2024)
ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिग्री होनी चाहिए। नर्सिंग ग्रेजुएट के लिए उम्मीदवारों के पास बीएससी नर्सिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए। टेक्नीशियन अप्रेंटिस ट्रेनी के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। नर्सिंग क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों के पास नर्सिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। 2020, 2021, 2022 और 2024 में योग्यता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और पुडुचेरी के उम्मीदवार ही भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया और वेतन (Selection Process and Salary)
बैचलर डिग्री या डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल लिस्ट जारी होगी। ट्रेनिंग की अवधि 1 साल होगी। ग्रेजुएट इंजीनियरिंग अप्रेंटिस ट्रेनी पदों पर नियुक्ति के बाद 15028 रुपये का मंथली स्टाइपेंड मिलेगा। वहीं बीएससी नर्सिंग/ टेक्नीशियन अप्रेंटिस ट्रेनी वालों को 12524 रुपये मंथली स्टाइपेंड दिया जाएगा।
NLC-Notification-2024