MPBDC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। मध्य प्रदेश बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MPBDC) की तरफ से असिस्टेंट मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 मार्च से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार mpbdc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण तारीखें
MPBDC में असिस्टेंट मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। वहीं चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट 5 जून को जारी की जाएगी। इसके अलावा चयनित उम्मीदवारों का डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 25 जून को आयोजित होगा।
कुल पद- 55
पदों का विवरण
- असिस्टेंट मैनेजर (टेक्निकल)- 40 पद
- असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल)- 15 पद
शैक्षणिक योग्यता
MPBDC में असिस्टेंट मैनेजर (टेक्निकल और इलेक्ट्रिकल) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास AICTE मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से संबंधित विषय में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इसके अलावा उम्मीदवार के पास GATE- 2022/2023/2024 का वैध स्कोरकॉर्ड होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें।
आयु-पात्रता
न्यूनतम आयु
- 18 साल
अधिकतम आयु
- 35 साल
चयन प्रक्रिया
MPBDC में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। उम्मीदवारों का चयन GATE के स्कोरकॉर्ड के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
MPBDC में आवेदन करने वाले सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। अधिक जानकारी के लिए एक बार नोटिफिकेश को जरूर पढ़ लें।