सरकारी नौकरी 2024: हाई कोर्ट में निकली 300 पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें Apply, 20 सितंबर है डेडलाइन

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में बंपर भर्ती निकली है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2024 है।

high court recruitment

High Court Recruitment 2024: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में चपरासी (Peon) पदों पर बंपर भर्ती निकली है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट www.highcourtchd.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

रिक्त पदों की संख्या कुल 300 है। जिसमें से जनरल कैटेगरी के लिए 243,  एससी/एसटी/बीसी के लिए 30 और एक्स सर्विसमैन के लिए 15 पद खाली हैं। कैंडीडेट्स को ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के बाद आवेदन करने की सलाह दी जाती है।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा (Eligibility and Age Limit)

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक सहनशक्ति परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। एग्जाम की अवधि 90 मिनट होगी। जिसके बाद शारीरिक सहनशक्ति परीक्षा का आयोजन होगा।

आवेदन शुल्क (Application Fees)

  • जनरल और पंजाब और हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों के एससी/एसटी/बीसी- 700 रुपये 
  • हरियाणा, पंजाब और यूटी चंडीगढ़ के एससी/एसटी- 600 रुपये 
  • एक्स-सर्विसमैन- 600 रुपये
  • पीडबल्यूडी- 600 रुपये 

ऐसे करें आवेदन (How To Apply?)

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.highcourtchd.gov.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • फोटो, हस्ताक्षर और जरूरी दस्तावेजों को सही साइज़ और फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र को जमा करें। शुल्क का भुगतान करें।
  • भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।

आधिकारिक अधिसूचना- 

Punjab-and-Haryana-High-Court-Peon-Recruitment-Notification

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News