Sarkari Naukari 2024: भारत सरकार के उपक्रम “भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकली है। रिक्त पदों की संख्या कुल 100 है। आईटीआई और ऑफिस असिस्टेंट ट्रेनी पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आईटीआई ट्रेनी फिटर के लिए 7, आईटीआई ट्रेनी टर्नर के लिए 11, आईटीआई ट्रेनी मैकेनिस्ट के लिए 10 इलेक्ट्रीशियन के लिए 8 और आईटीआई ट्रेनी वेल्डर के लिए 18 पद खाली हैं। वहीं ऑफिस असिस्टेंट ट्रेनी के लिए 46 पद रिक्त हैं।
बीईएमएल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीद 4 सितंबर तक ऑफिशल ऑफिशियल www.bemlindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद आवेदन करने की सलाह दी जाती है।
योग्यता (Educational Qualification and Age Limit)
आईटीआई ट्रेनिंग पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से एनएसी के साथ फर्स्ट क्लास (60% अंक) आईटीआई ट्रेड सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ेगी। ऑफिस असिस्टेंट ट्रेनी के लिए किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कंप्यूटर की सामान्य जानकारी भी होनी चाहिए। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी नियमों के तहत ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को तीन वर्ष और एससी।/एसटी कैंडीडेट्स को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया और वेतन (Selection Process and Salary)
ऐसे करें आवेदन (BEML Recruitment 2024)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.bemlindia.in पर जाएं।
- Careers के सेक्शन में जाकर वैकेंसी को ढूँढे।
- ट्रेनी पदों पर भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। “Proceed” बटन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें।
- सारी जानकारी सही-सही दर्ज करें। जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें। आवेदन पत्र को जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिन्ट आउट निकालकर रख लें।