Sarkari Naukari: EXIM बैंक में अफसर बनने का सुनहरा मौका, कई पदों पर निकली भर्ती, जानें डीटेल

Manisha Kumari Pandey
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (EXIM Bank) ने हाल ही में भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए हैं। जिन भी उम्मीदवारों को नौकरी की तलाश है, उनके यह सुनहरा मौका है। कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर उम्मीदवारों की भर्ती ऑफिसर पद पर होगी। आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी हैं और उम्मीदवार 6 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता और आयु सीमा

अलग-अलग पदों के लिए योग्यता भी अलग निर्धारित की गई है, जिसकी जानकारी आपको आधिकारिक नोटिफिकेशन में मिल जाएगी। बिजनेस डेवलपमेंट, क्रेडिट हेड, क्रेडिट ऐड्मिनिस्ट्रैशन, ऑपरेशन हेड और क्रेडिट कंट्रोल के पद पर एमबीए/पीजीडीबीए की योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की निर्धारित आयु सीमा अधिकतम (maximum) 55 साल है।

यह भी पढ़े… Skin Care : क्या स्किन पर हो रहे हैं दाग-धब्बे, मुंहासे? लाल चंदन के इस्तेमाल से ऐसे करें दूर

चयन प्रक्रिया और आवेदन

उम्मीदवारों का चयन बैंक के इंटर्नल द्वारा तैयार की गई शॉर्टलिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इस शॉर्टलिस्ट के मुताबिक इंटरव्यू का आयोजन होगा और इंटरव्यू के मेरिट पर ही उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले EXIM बैंक के ऑफिशियल वेबसाईट पर जाएं।
  • Career सेक्शन में जाएं।
  • फिर “Proceed to online application” पर क्लिक करें।
  • अपने ईमेल आइडी और मोबाइल नंबर से रेजिस्ट्रैशन करें।
  • अच्छे से फॉर्म को भरें और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • लिंक: https://applyonlineeximb.com/landing.aspx

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News