Sarkari Naukari: गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों की संख्या कुल 300 है। इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले योग्यता और चयन प्रक्रिया के बारे में जरूर जान लें। महिला उम्मीदवारों के लिए 100 रिजर्व किए गए हैं। 300 में से 133 पद जनरल, 33 पद ईडब्ल्यूएस, 68 एसईबीसी, 16 पद एससी और 50 पद एसटी के लिए खाली हैं।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2024 और मुख्य परीक्षा का आयोजन मई 2025 तक होगा। परीक्षा की तारीख ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित होगी।
योग्यता
कोई भी भारतीय भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है। भूटान और नेपाल के नागरिकों के अलावा जनवरी 1962 में भारत आने वाले तिब्बती रिफ्यूजी भी आवेदन करने के योग्य हैं। उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। कंप्यूटर एप्लीकेशन में सामान्य ज्ञान, गुजराती हिंदी या दोनों भाषाओं में प्रवीणता होनी चाहिए। ग्रेजुएशन फाइनल ईयर छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं।
- होम पेज “जीपीएससी भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करें।।
- टेक्स्ट इंस्पेक्टर क्लास 3 पदों के लिए “Apply” के लिंक पर क्लिक करें।
- सारे दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ें।
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। फिर लॉन इन करें।
- आवेदन पत्र को सही से भरें।
- सही साइज और फॉर्मेट में फोटोग्राफ, सिग्नेचर और दस्तावेजों को अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क भुगतान करें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद भविष्य के संदर्भ में एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।