SBI Vacancy 2022 : एसबीआई में 641 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 07 जून से पहले करें आवेदन

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने Channel Manager Facilitator, Channel Manager Supervisor & Support Officer पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है, योग्य उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक (SBI Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 20 मई से शुरू होकर अंतिम तारीख 07 जून 2022 तक है।

यह भी पढ़े…अपने कार्यकाल में धारा 144 के अधिकार SDM को देकर बहुत बड़ी गलती कर दी- पूर्व CM दिग्विजय सिंह

पदों का नाम –
चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर- Anytime Channel
चैनल मैनेजर सुपरवाइजर- Anytime Channel
सहायता अधिकारी- Anytime Channel

पदों की संख्या – 641 पद

यह भी पढ़े…MP पंचायत चुनाव पर बड़ी अपडेट, राज्य निर्वाचन आयोग के बड़े निर्देश, बदला प्लान, इस तरह होंगे मतदान

योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एसबीआई से सेवानिवृत्त अधिकारी होने चाहिए या इसके सामान उपाधि होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 60 – 63 वर्ष तक होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया – इंटरव्यू, शार्ट लिस्टिंग, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।

यह भी पढ़े…इंदौर: पुलिस का अमानवीय चेहरा, चोरी कबूलवाने महिला को उल्टा टाँगकर पीटा

वेतनमान – इस Govt Job में सैलेरी ₹36,000/- to ₹41,000/-होगी।

आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आवेदन शुल्क (Application Fees)
Gen/OBC/EWS: ₹750/-
SC/ST/PWD: ₹0/-


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News