Union Bank Of India Recruitment 2024: पब्लिक सेक्टर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों की संख्या 500 है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
जनरल के लिए 248, ईडब्ल्यूएस के लिए 41, ओबीसी के लिए 115, एससी के लिए 64 और एसटी के लिए 32 पद रिक्त हैं। वैकेंसी से संबंधित नोटिफिकेशन बैंक ने जारी कर दिया है जारी कर दिया है, जिसे पढ़ने के बाद आवेदन करने की सलाह दी जाती है।
योग्यता और आयु सीमा (Bank Jobs 2024)
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष है। उम्मीदवारों की जन्म तिथि 2 अगस्त 1996 और 1 अगस्त 2004 के बीच होनी चाहिए। सरकारी नियमों के तहत एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और पीडबल्यूबीडी कैंडीडेट्स 10 वर्ष की छूट आयु सीमा में मिलेगी।
चयन प्रक्रिया और वेतन (Selection Process and Salary)
उम्मीदवारों की नियुक्ति ऑनलाइन टेस्ट, क्षेत्रीय भाषा ज्ञान एवं परीक्षा और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगी। लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। प्रश्नों की संख्या 100 और अवधि 60 मिनट होगी। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को लोकल लैंग्वेज टेस्ट में शामिल होने की अनुमति होगी। सफल सफल छात्रों की वेट लिस्ट तैयार की जाएगी इसके बाद उन्हें मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। अंक में मेरिट लिस्ट तैयार होगी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की अवधि 1 वर्ष होगी इस दौरान 15,000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड मिलेगा।
आवेदन शुल्क (Application Fees)
- जनरल/ओबीसी- 800 रुपये+18% जीएसटी (944 रुपये)
- महिला/एससी/एसटी- 600 रुपये+18% जीएसटी (696 रुपये)
- पीडबल्यूबीडी- 400 रुपये+18% जीएसटी (472 रुपये)
ऐसे करें आवेदन (Steps to aaply)
- सबसे पहले अप्रेंटिसशिप पोर्टल https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ और https://nats.education.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉग इन आईडी और पासवर्ड क्रीऐट होगा।
- एनएपीएस या एनटीएएस पोर्टल पर “Union Bank Of India” को ढूंढें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। फिर जन्मतिथि, अभिभावक का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि दर्ज करें।
- आवेदन पत्र को अच्छे से भरें। शुल्क का भुगतान करें।
- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सही साइज़ और फॉर्मेट में अपलोड करें।
- जारी जानकारी चेक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ में आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।