MP Breaking News
Fri, Dec 12, 2025

उत्तरप्रदेश के युवाओं की मौज, 30 दिसंबर तक लगेंगे 29 रोजगार मेले, देखें कब और कहां कर सकते हैं अप्लाई

Written by:Diksha Bhanupriy
अगर आप उत्तर प्रदेश में रहने वाले हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो 11 से 30 दिसंबर तक कई मौके मिलने वाले हैं। दरअसल, रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है, जिसमें आप अप्लाई कर सकते हैं।

पढ़ाई पूरी करने के बाद या फिर अपना पोस्ट ग्रेजुएट करते हुए कई युवाओं को नौकरी की तलाश होती है। वह प्राइवेट से लेकर सरकारी हर सेक्टर में अप्लाई करते हैं। एक बार ऐसा होता है कि कई जगह इंटरव्यू देने के बावजूद भी रिस्पांस नहीं मिल पाता। अगर आप उत्तर प्रदेश के युवा हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह महीना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। इस महीने प्रदेश में 25 से ज्यादा रोजगार मेले आयोजित किए जाने वाले हैं।

अगर आपको नौकरी की तलाश है तो उत्तर प्रदेश के आगरा इटावा अमेठी गौतम बुध नगर बांदा गोरखपुर हमीरपुर कानपुर सहित कई जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाने वाला है। यहां पर बड़ी-बड़ी कंपनियां अट्रैक्टिव पोस्ट लेकर आने वाली है। अगर आप इन कंपनियों के एलिजिबिलिटी से मैच करते हैं तो जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। चलिए आपको इस बारे में जानकारी देते हैं।

कब से कब तक रोजगार मेला

उत्तर प्रदेश में 11 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक तय किए गए स्थान पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाने वाला है। इन सभी मेलों के लिए रजिस्ट्रेशन रोजगार संगम की ऑफिशियल वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर किया जा सकता है। चलिए आपको तारीख, वैकेंसी और स्थान की पूरी जानकारी देते हैं।

कब, कहां कौन सी कंपनी का मेला

11 दिसंबर 2025: 11 दिसंबर को बुलंदशहर में 65 वैकेंसी के लिए श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र प्राइवेट आईटीआई में रोजगार मेला लगेगा। इसके अलावा 1625 वैकेंसी के लिए पिंक रोजगार मेला गवर्नमेंट आईटीआई गुरुद्वारा डलमऊ रायबरेली, 152 पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन भी मांगे गए हैं। वही उन्नाव में वीरेंद्र स्वरूप ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में मेले का आयोजन होगा। लाला राम इंटर कॉलेज चंपानेर इटावा में 40 पोस्ट के लिए अप्लाई किया जा सकता है। सीतापुर के प्रांगण जिला सेवायोजन कार्यालय में 50 पोस्ट और प्रतापगढ़ के पुनीत प्राइवेट आईटीआई में 1280 पोस्ट, शामली के रस इंटर कॉलेज में 1355 पोस्ट, भदोही के जिला रोजगार कार्यालय में 200 पोस्ट के लिए मिला आयोजित किया जाएगा।

12 दिसंबर 2025: 12 तारीख को गवर्नमेंट आईटीआई डलमऊ रायबरेली में 1450 पोस्ट, क्षेत्रीय रोजगार एक्सचेंज साई का टकिया क्रॉसिंग एमजी रोड आगरा में 610 पोस्ट, लाला इंद्र प्रकाश जनता इंटर कॉलेज बाबरी शामली में 1305 पोस्ट, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लाल बंगला महिला आईटीआई कानपुर में 210 पोस्ट, जिला सेवायोजन कार्यालय हमीरपुर उत्तर प्रदेश में 115 पोस्ट, एसबीएस एजुकेटेड पिलखानी फतेहपुर में 350 पोस्ट के लिए मेला लगाया जाएगा।

13 दिसंबर 2025: मेरठ में ऑनलाइन रोजगार मेला 2343 पोस्ट के लिए आयोजित किया गया है।

15 दिसंबर 2025: शामली के बाबू जवान सिंह इंटर कॉलेज खंद्रावली में 350 पोस्ट के लिए अप्लाई किया जा सकेगा।

16 दिसंबर 2025: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) अंडर ब्रिज के पास सिद्धेश्वर नगर झांसी में पिंक जॉब फेयर 50 पोस्ट के लिए रखा गया है।

17 दिसंबर 2025: राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अमेठी में पिंक रोजगार मेला 1388 पोस्ट के लिए, आरपी मिश्रा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी फतेहपुर में 100 पोस्ट और वीवी इंटर कॉलेज शामली में 375 पोस्ट के लिए रोजगार मेला आयोजित होगा।

18 19 दिसंबर 2025: 18 दिसंबर को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय चित्रकूट धाम मंडल बांदा में 181 पोस्ट और 19 दिसंबर को संत रविदास नगर क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय भदोही में 200 पोस्ट के लिए मिला रखा गया है।

22 दिसंबर 2025: गोरखपुर के आईटीआई चारगांवा मेडिकल कॉलेज में 400 पोस्ट, जीटी सेक्टर 31 गौतम बुद्ध नगर में 225 पोस्ट, विल्सन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी सिकंदराबाद बुलंदशहर में 100 पोस्ट के लिए अप्लाई किया जा सकेगा।

23, 26 और 30 दिसंबर 2025: 23 दिसंबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोडल फतेहपुर में 150 पोस्ट, 26 दिसंबर को संत रविदास नगर जिला क्षेत्रीय कार्यालय भदोही में 250 पोस्ट और 30 दिसंबर को श्री निषादराज अखंड आनंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी में 1415 पोस्ट के लिए बृहद रोजगार मेला रखा गया है।

निशुल्क कर सकते हैं अप्लाई

इन रोजगार मेलों में दसवीं पास से लेकर 12वीं, आईटीआई, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, फ्रेशर और अनुभवी सभी तरह की कैंडिडेट्स के लिए जॉब उपलब्ध है। मेले में जाते समय सभी जरूरी डॉक्यूमेंट साथ ले जाना अनिवार्य है। व्यक्ति के पास अपना वैलिड आईडी प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो जरूर होना चाहिए। इन जॉब फेयर की जानकारी रोजगार संगम यूपी की वेबसाइट पर उपलब्ध है।