करियर, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप मेडिकल स्टूडेंट है और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो यह खबर आपके काम की है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC MO Recruitment 2021) ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है।इसके तहत 3620 भर्तियां की जाएंगी। UPPSC MO Recruitment 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 28 जून 2021 है।
Mid day Meal: केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला- 11.8 करोड़ छात्रों को मिलेगा लाभ
यहां देखें पूरी डिटेल्स
कुल पद- 3620
पद और पोस्ट-
गायनोकोलॉजिस्ट – 590
एनएसथेटिस्ट – 590
पीडियाट्रिशियन – 600
रेडियोलॉजिस्ट – 75
पैथोलॉजिस्ट – 75
जनरल सर्जन – 590
जनरल फिजिशियन – 590
आप्थाल्मालॉजिस्ट – 75
ऑर्थोपेडिशियन – 75
ईएनटी स्पेशलिस्ट – 75
डर्मेटोलॉजिस्ट – 75
साइकेट्रिस्ट – 75
माइक्रोबायोलॉजिस्ट – 30
फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट – 75
पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट – 30 पद
वेतन- मेडिकल ऑफिसर ग्रेड- II (लेवल-2) के पद पर नौकरी पाने वाले योग्य उम्मीदवारों को 67700-2,08,700 रुपये तक /6600/ एकेडमिक लेवल-11 के तहत वेतनमान दिया जाएगा।
योग्यता-मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री।’मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया’ द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की एमबीबीएस डिग्री या ‘राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019’ के तहत मान्यता प्राप्त स्नातक मेडिकल डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करें
आवेदन शुल्क– जनरल कैटेगरी और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आवेदन शुल्क 105 रुपये है। अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति और भूतपूर्व सैनिक के लिए 65 रुपये और विकलांग के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
महत्वपूर्ण तारीख
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत – 28 मई 2021
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख – 28 जून 2021
- ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख – 25 जून 2021
ऐसे करें आवेदन- मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।