त्योहार से पहले राज्य कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, अक्टूबर में होगा एकमुश्त DA का भुगतान

पटना, डेस्क रिपोर्ट। त्योहारी सीजन से पहले (7th pay commission) राज्य कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। वित्त विभाग (finance department) द्वारा तैयार किए जा रहे प्रस्ताव को देखने के बाद, राज्य मंत्रिमंडल महंगाई भत्ते में वृद्धि के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट के अनुसार, बिहार सरकार द्वारा 1 जुलाई, 2021 से डीए में बढ़ोतरी की जा चुकी है। october में राज्य के कर्मचारियों को 28 प्रतिशत के बढ़े हुए DA का उपहार मिलेगा। DA के साथ, जुलाई माह का एरियर (arrears) भी राज्य कर्मचारियों को दिया जाएगा।

दरअसल बिहार के सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों को सरकार ने एकमुश्त बकाया एरियर भुगतान करने का निर्णय लिया है। कर्मचारियों को जुलाई और अगस्त महीने के वेतन के साथ बकाया DA-DR का भी भुगतान किया जाएगा। कैबिनेट की बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया है। बता दे कि छठे वेतनमान (6th pay commision) प्राप्त करें कर्मचारियों को जुलाई 2021 के बाद 164 की जगह 189 फीसद महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। इसके अलावा पांचवें वेतनमान (5th pay comission) की श्रेणी में आने वाली सरकारी कर्मचारी को जुलाई 2021 से 312 की जगह 356 फीसद महंगाई भत्ता का लाभ दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi