भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आजकल सबसे ज्यादा लोग घर बैठे खाना आर्डर कर बुलवाते है। कुछ लोग फूड आर्डर करने के लिए अजीब चीज़ें ढूंढ़ते। ऐसा ही एक शख्स ने किया है। दरअसल, एक शख्स ने अपने लिए स्विगी (Swiggy) से वेज गोभी मन्चूरियन आर्डर किया लेकिन जैसे ही खाने डिलीवर हुआ और वो खाना खाने बैठा तो उसके खाने में चिकन पाया गया। जिसके बाद उस शख्स का गुस्सा फुट गया।
जानकारी के मुताबिक, फूड डिलीवरी ऐप कंपनी स्विगी (Swiggy) जब शाकाहारी शख्स तमिल गीतकार को शेषा ने अपने लिए खाना आर्डर किया और उसके खाने में चिकन आया तो उसने कंपनी से शिकायत की। उसने स्विगी पर लिस्टेड शॉप द बाउल कंपनी से अपने लिए फ़ूड आर्डर किया। लेकिन वह अपने आर्डर में चिकन देख कर हैरान रह गया।
जन्माष्टमी के जश्न में डूबे बॉलीवुड सितारे, फैंस को इस अंदाज में दी शुभकामनाएं
ऐसे में उस शख्स ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा कि गोबी मन्चूरियन विद कॉर्न फ्राइड राइस में चिकन के टुकड़े मिले। इस आर्डर को मैंने @tbc_india से @Swiggy पर ऑर्डर किया था। उसने आगे लिखा कि इससे भी बुरी बात यह थी कि मेरी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके लिए स्विगी कस्टमर केयर ने मुझे 70 रुपये का मुआवजा देने की पेशकश की थी।
https://twitter.com/KoSesha/status/1559858039532003330?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1559858039532003330%7Ctwgr%5E2e4932b330a76481c163e9dbc94dc99c32adfc5b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Foff-beat%2Fswiggy-boy-deliver-gobhi-manchurian-vegetarian-man-got-chicken-pieces-in-food-while-eating%2F1309677
उसके आगे उन्होंने लिखा कि मैं अपने पूरे जीवन में एक सख्त शाकाहारी रहा हूं। मुझे यह सोचकर इर्षा हो रही है कि कंपनी ने मेरे मूल्यों को खरीदने की कितनी लापरवाही से कोशिश की। इस शख्स ने आगे कहा है कि मैं मांग करता हूं कि स्विगी का कोई प्रतिनिधि जो राज्य प्रमुख से कम न हो, मुझे व्यक्तिगत रूप से माफी मांगने के लिए बुलाए। ऐसे में मैं कानूनी तरीके से अपने अधिकार भी सुरक्षित रखता हूं।