MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

सावधान ! गलती से भी न करें अनजान व्यक्ति का क्यू आर कोड स्कैन, नहीं तो आपका अकाउंट हो जाएगा खाली

Written by:Amit Sengar
साइबर अपराधियों द्वारा क्यू आर कोड एक नई और खतरनाक ठगी / धोखाधडी की तकनीकी है, अपराधी इसे बड़ी चालाकी से अंजाम दे रहे है इनके द्वारा न केवल खाते से पैसे चुराए जाते है बल्कि उपभोक्ता की व्यक्तिगत जानकारी भी चोरी कर सकते है।
सावधान ! गलती से भी न करें अनजान व्यक्ति का क्यू आर कोड स्कैन, नहीं तो आपका अकाउंट हो जाएगा खाली

QR Code Scam : देश में साइबर ठग नित नए तरीके ईजाद कर आम जान को ठगी का शिकार बना रहे है। साइबर ठग पहले बैंक खाते की जानकारी मांग कर तो कभी ओटीपी का गलत इस्तेमाल कर ठगी करते रहे है, परंतु अब नया तरीका क्यू आर कोड के द्वारा स्पैम/ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। उपभोक्ता सावधान रहे और भूल कर भी अनजान या संदिग्ध क्यू आर कोड ना करे स्कैन अन्यथा बैंक खाते हो जायेगे खाली, हो सकते है साइबर ठगी का शिकार।

उपभोक्ताओं के साथ हो रहा है जो आनलाइन कोई समान खरीदते है या बेचते है, पहले साइबर ठग कॉल करते है और डील करते है समान खरीदने की सहमति के साथ मनमाना कीमत को तैयार हो जाते है और फिर क्यू आर कोड भेजते है तथा स्कैन करने को कहते हैं जल्दबाजी में यदि आप उस क्यू आर कोड को स्कैन कर देते है तो आपके वित्तीय डेटा तो चोरी करते ही है साथ ही आपके खाते से रुपए भी निकाल कर खाता बेलेंस शून्य कर देते है।

ये ठगी (Fraud) का काम उन

उपभोक्ताओं को सावधान और जानकार बनाने के लिए हम बताना चाहते है कि अपनी व्यक्तिगत एवम बैंक संबंधी कोई भी जानकारी किसी भी परिस्थितियों में साझा न करे। वही जब तक क्यू आर कोड सोर्सेज की सत्यता एव विश्वशनीय न परख लें, तब तक क्यू आर कोड स्कैन करने से सावधानी बरतें। क्यू आर कोड हमारे द्वारा भेजना होता है, उनका नही लेना चाहिए इस काम में जल्दबाजी में कोई काम न करे।

रहे सावधान !

अज्ञात व्यक्ति ने संदिग्ध तरीके से या बातो में लेकर भेजा गया क्यू आर कोड के स्कैन करने से बचें ये कोई स्पैम हो सकता है जो खतरनाक भी हो सकता है। साइबर अपराधियों द्वारा क्यू आर कोड एक नई और खतरनाक ठगी / धोखाधडी की तकनीकी है, अपराधी इसे बड़ी चालाकी से अंजाम दे रहे है इनके द्वारा न केवल खाते से पैसे चुराए जाते है बल्कि उपभोक्ता की व्यक्तिगत जानकारी भी चोरी कर सकते है। इस व्यक्तिगत ठगी से बचने के लिए हमे जागरूक और सजग होना बहुत जरूरी है।

*Disclaimer :- यहाँ दी गई जानकारी अलग अलग जगह से जुटाई गई सामान्य जानकारी है, Mpbreakingnews दी गई जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।