Gwalior Police : पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध नशे पर लगाम के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह द्वारा ग्वालियर जिले में अवैध मादक पदार्थाे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में आज 19 नवम्बर को थाना पनिहार को पुलिस के जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना पनिहार क्षेत्र के ग्राम रावत वनवारी में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के लिये गांजे के पेड़ अपने घर के सामने गौड़ा में लगाये हुये है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) गजेन्द्र वर्धमान द्वारा थाना पनिहार पुलिस को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर उक्त गांजा तस्कर को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
घर के सामने कर रहा था गांजे की खेती
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में डीएसपी ग्रामीण चंद्रभान सिंह चढार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पनिहार निरीक्षक धबल सिंह चौहान के द्वारा थाना बल की टीम को मुखबिर की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम रावत वनवारी में जाकर देखा तो एक घर के सामने गौड़ा में गांजे के पेड़ गये हुये मिले, पुलिस टीम द्वारा घर की तलाशी ली तो एक व्यक्ति उपस्थित मिला। जिसने पूछताछ में स्वयं को ग्राम रावत वनवारी पनिहार का रहने वाला बताया।
55 किलोग्राम हरा गांजा जब्त किया, आरोपी गिरफ्तार
पकड़े गये व्यक्ति से उक्त गांजे के पेड़ों के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा तस्करी करने के लिये उक्त गांजे की खेती करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा गांजे के पेडों को काटकर 55 किलो हरा गाँजा कीमती 02 लाख रुपये विधिवत जप्त कर पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना पनिहार में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।