Jabalpur News : मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में एक बार फिर मुन्नाभाई को पकड़ा गया है जहाँ जबलपुर के छठवीं बटालियन में सैनिकों की भर्ती हो रही थी इस दौरान करीब 3 दिन पहले एसएएफ के अधिकारियों ने जांच के दौरान गुलजार खान नाम के एक व्यक्ति को फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के साथ पकड़ा था, बाद में गुलजार खान को रांझी थाना पुलिस के हवाले किया गया था। पूछताछ के दौरान गुलजार खान ने बताया कि उसके पास जो होमगार्ड का फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र था उसे सचिन तिवारी नाम के आरक्षक ने बनाकर दिया था।
रांझी थाना पुलिस की पूछताछ में गुलजार खाने बताया कि सचिन तिवारी उनका दोस्त है। एसएएफ की भर्ती परीक्षा के दौरान उसने सचिन तिवारी को बताया कि वह भी भर्ती में शामिल होना चाहता है लेकिन पांच अंक के लिए अनुभव प्रमाण पत्र जरूरी है। आरक्षक सचिन तिवारी जो की पनागर थाने में पदस्थ है उसने होमगार्ड का एक फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनाया और सील लगाकर उसे दे दी।
आरक्षक की हुई गिरफ्तारी
रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि गुलजार खान के खिलाफ फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र भर्ती परीक्षा में लगाने को लेकर मामला दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। जांच के दौरान पनागर थाने में पदस्थ आरक्षक सचिन तिवारी की आज गिरफ्तारी की गई है। वहीं इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, संभवत सचिन तिवारी के साथ कुछ और लोग भी इस फर्जीवाड़ा में शामिल हो सकते हैं जो कि इस तरह से युवाओं को फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनाकर दे रहे हैं।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट