पैरामिलिट्री फोर्स में नौकरी लगवाने के नाम पर 18 लाख रुपए ठगी, मामला दर्ज

इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सीएसपी को जांच सौंपी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

Amit Sengar
Published on -

Morena News : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में नौकरी के नाम पर धोखधड़ी करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक से भारत तिब्बत सीमा पुलिस (पैरामिलिट्री फोर्स) या एसबीआई में नौकरी लगवाने के नाम पर 18 लाख रुपए ठग लिए है। युवक को फेक नियुक्ति पत्र दिया गया। उसका मेडिकल कराया गया लेकिन नियुक्ति नहीं मिली। इस पर उसने पुलिस से मदद मांगी है और मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को जनसुनवाई में आवेदन देकर ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

बता दें कि यह पूरा मामला कोतवाली थाने का है। जहाँ फरियादी अमन पिता राम स्वरुप निवासी गांधी कॉलोनी मुरैना ने जानकारी देते हुए बताया कि में रोजगार की तलाश कर था। इस दौरान एक अनजान व्यक्ति के सम्पर्क आया उसने कहा कि मेरी नौकरी ITBP पैरा मिलिट्री फोर्स या फिर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लगवा देगा। इसके लिए उसने मुझसे 18 लाख रुपए नगद मांगे जो मेरे द्वारा दे दिए गए। बाद में जब उसे अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ तो वह कोतवाली थाने पहुंचा। कोतवाली थाने में मेरी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया और fir नहीं लिखी गई। उसके बाद जनसुनवाई में अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ को आवेदन देते हुए संबंधित ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

फेक नियुक्ति पत्र देकर लिए रुपए

फरियादी ने कहा कि उसे ज्वाइनिंग पत्र दिया गया। पूना भेज वहां की आर्मी बटालियन में मेडिकल कराया गया। बाद में ठगी का पता चला। इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सीएसपी को जांच सौंपी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News