स्पेशल ट्रेन लेट हुई तो पैसेंजर्स ने इंजन का फोड़ा शीशा, लोको पायलट से की अभद्रता, देखें वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पैसेंजर्स केबिन के भीतर खड़े दो लोको-पायलट के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज कर रहे है।

Amit Sengar
Published on -
jabalpur railway station

Jabalpur News : जबलपुर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन में एक ट्रेन खड़ी हुई है, जिसमें इंजन में दो लोको पायलट बैठे हुए है। लोका का शीशा भी टूटा हुआ दिखाई दे रहे है। लोको के बाहर काफी लोग खड़े हुए जो कि दोनों लोको पायलट के साथ गाली-गलौज करते हुए जबरन लोको के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे है। बताया जा रहा है कि इटारसी से जबलपुर तरफ आ रही ट्रेन नंबर 06563 को प्लेटफार्म में जगह नहीं मिली जिसके चलते वह काफी देर तक आउटर में खड़ी रही, जैसे ही ट्रेन जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पहुंची तो यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, इतना ही नहीं लोको का कांच तोड़ते हुए जबरन गेट खोलने लगे। लोको पायलट ने वायरलेस मैसेज के जरिए तुरंत ही वरिष्ठ अधिकारियों की सूचना दी, जिसके बाद हंगामा कर रही यात्री वहां से फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 06563 जो कि मुंबई से बिहार तरफ जा रही थी, 7 घंटे लेट चल रही थी। रविवार की सुबह जैसे ही स्पेशल ट्रेन सुबह साढ़े पांच बजे जबलपुर स्टेशन पहुंची और वहां पर जब काफी देर तक खड़ी रही तो यात्रियों का गुस्सा टूट गया। नाराज यात्री लोको पायलट के पास गए और गाली-गलौच करने लगे, जैसे-तैसे दोनों लोको पायलट ने गेट बंद कर अपने आपको बचाया।

लोको पायलट से की अभद्रता

घटना को लेकर रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि वीडियो सामने आया है जिसकी जांच करवाई जा रही है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पैसेंजर्स केबिन के भीतर खड़े दो लोको-पायलट के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज कर रहे है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News