लाइफस्टाइल, डेस्क रिपोर्ट। ब्यूटी ब्लेंडर (Beauty Blender) मेकअप (Makeup) की दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मेकअप टूल्स में से एक हैं. ये ब्लेंडर बाजार में अलग अगल दाम और शेप्स में मिलते हैं. लेकिन हम कई बार पैसे की बचत करते हुए कोई भी सस्ता टिकाऊ ब्यूटी ब्लेंडर ले आते हैं.
बिना ये जाने कि ये ब्यूटी ब्लेंडर्स किस तरह की चीज से बने हैं. ये ब्यूटी टूल्स अगर अच्छे मटेरियल से न बनें हों तो चेहरे पर मेकअप को ठीक तरह से सेट नहीं कर पाते हैं. ऐसे मटेरियल के ब्यूटी ब्लेंडर आपके चेहरे के लिए नुकसानदायी साबित हो सकते हैं. वैसे तो ब्यूटी ब्लेंडर अच्छी ही क्वालिटी का यूज करना चाहिए. लेकिन उन्हें भी समय रहते बदले देना ही समझदारी होगी.
कब बदलें ब्यूटी ब्लेंडर?
बाजार में हर तरह के ब्यूटी ब्लेंडर उपलब्ध होते हैं. अगर आपने काम दाम वाला कोई ब्यूटी ब्लेंडर अपने लिए चुना है तो कम से कम तीन महीने के अंदर ही इसे बदल दें. ऐसा न करने पर ये आपके चेहरे पर काफी नुकसान पहुंचा सकता हैं. पुराने ब्यूटी ब्लेंडर की वजह चेहरे पर या तो रेशेज आ सकते हैं या फिर दाने हो सकते हैं.
MP: सिवनी में भूकंप के झटके, लोगो में दहशत
ब्यूटी ब्लेंडर बदलना क्यों होता है जरूरी?
स्पॉन्ज से बनें ब्यूटी ब्लेंडर पर लगातार मेकअप का सामान लगता चला जाता है. आमतौर पर पानी या गुलाब जल में गीला करके ब्यूटी ब्लेंडर्स को उपयोग में लाया जाता है. गीले होने की वजह से इस पर लैट्रिक्स नाम का बैक्टीरिया जमा होता जाता है. इस बैक्टीरिय का परत चढ़ा ब्लेंडर जब चेहरे पर लगता है तो अलग अलग स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं.
कैसे जाने कि अब नए ब्यूटी ब्लेंडर की है जरूरत?
वैसे तो हर तीन महीने में मेकअप ब्लेंडर को बदलना बेहतर होता है. लेकिन इससे पहले ही अगर आपको ब्यूटी ब्लेंडर पर खुरदुरापन नजर आने लगे. या, मेकअप की परत जमी दिखने लगे. जो ब्लेंडर को धोने पर भी न छूटे या छोटे छोटे छेद दिखें तो समझ जाइए कि अब ब्यूटी ब्लेंडर को बदलनें का सही समय आ चुका है.