घर में रखी अदरक है डैंड्रफ का पक्का इलाज, जान लीजिए इलाज का सही तरीका

Ginger Home Remedy : खाने का स्वाद बढ़ाने वाली और चाय के जायके में जान डालने वाली अदरक और भी कई काम आती है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अदरक का जूस कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स के साथ ही रूसी की समस्या को दूर करती है। बस आपको ये जानना है कि बालों में अदरक को यूज कैसे करें और यूज के बाद उसकी महक को कैसे दूर करें।

अदरक का हेयर मास्क

  • एक अदरक लें और उसे बारीक काट लें या फिर कद्दूकस की मदद से किस लें।
  • इस अदरक को पानी में डालकर उबलने रख दें। जब आपको पानी का रंग बदला हुआ नजर आने लगे तब समझ लें कि अदरक में मौजूद गुण अब पानी में मिलने लगे हैं। ये पानी बंद करने का सही समय है। पानी को छान कर ठंडा होने रख दें।

इस्तेमाल का तरीका

  1.  अदरक के पानी को आप कई तरह से यूज कर सकते हैं।
  2.  आप इसे स्प्रे बॉटल में भरें। जब भी आपको हेयर ट्रीटमेंट देना हो तब इस पानी को स्केल्प में स्प्रे कर लें।
  3. चाहें तो उंगलियों के पोरों की मदद से सिर में मसाज करते हुए लगाएं।
  4. अदरक की स्मेल बर्दाश्त न हो तो किसी तेल में मिलाकर भी इसे लगा सकते हैं।

लास्ट में क्या करें?

>> अदरक का पानी लगाने के आधे घंटे बाद बालों को शैंपू कर लें। कोई माइल्ड शैंपू का ही इस्तेमाल करें।
>> अदर के पानी को रोजाना बालों में न लगाएं। इसे एक दिन छोड़कर एक दिन ही लगाएं।
>> अगर आपकी स्केल्प को पानी ज्यादा हार्ड लगे तो हफ्ते में एक ही बार उपयोग करना काफी होगा।
>> अदरक की महक मिटाने के लिए पहली ही बार में हार्ड शैंपू यूज न करें।
>> माइल्ड शैंपू से बाल धोना ज्यादा बेहतर होगा।

*Disclaimer :- यहाँ दी गई जानकारी अलग अलग जगह से जुटाई गई एक सामान्य जानकारी है। MP Breaking news इसकी पुष्टि नहीं करता है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News