Shahdol News : अवैध फैक्टरी पर पुलिस ने की कार्रवाई, ढाई लाख से अधिक का माल जब्त

तीनो आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 288 बी.एऩ.एस. एवं विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 5/9(ख) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

Amit Sengar
Published on -
shahdol news

Shahdol News : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। जहाँ पटाखे बनाने और बेचने वाले कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। वे पटाखे बनाकर घरों और मोहल्लों में रख रहे हैं, जिसकी अनुमति नहीं है। यहां तक ​​कि गोदामों में भी गुप्त स्थान बनाए गए हैं, जहां लोग लोगों के घरों के पास ही पटाखे रख रहे हैं। हर साल स्थानीय सरकार सभी को पटाखे रखने की जगह घरों से दूर रखने को कहती है, लेकिन लोग इसे अनदेखा कर रहे हैं और यह खतरनाक हो सकता है। हाल ही में ब्यौहारी पुलिस ने अवैध रूप से पटाखा निर्माण करने वाले तीन जगहों पर रेड मारकर तीन लोगो के खिलाफ कार्रवाई कर हिरासत में लिया है। अवैध पटाखा कें खिलाफ शहडोल पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है।

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में वार्ड क्र. 9 न्यू बरौंधा ब्यौहारी मे फैयाज उर्फ बब्बू खान, फरीद अहमद उर्फ पंजू, जहीर अहमद उर्फ संजू सभी रिहायजी इलाके में अपने मकान मे अवैध रूप से पटाखे का निर्माण कर करने की सूचना पर ब्यौहारी पुलिस ने दबिस देकर अवैध रूप से पटाखा निर्माण सामग्री विस्फोटक, सुतली, रैपर, गोंद, बत्ती, गोंद रखकर पटाखा का निर्माण करते हुए मिले जिनसे पटाखा के निर्माण के संबंध मे वैध अनुज्ञप्ति चाही गई जो तीनो आरोपीगण द्वारा अवैध रूप से पटाखे का निर्माण करना पटाखा निर्माण संबंधी कोई अनुज्ञप्ति न होना बताया।

पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

आरोपीगण के मकान की तलाशी ली गई तो तीनो आरोपीगण के कब्जे से पटाखा निर्माण मे उपयोग की जा रही उक्त सामग्री एवं निर्मित पटाखे जिनमे छोटे एवं बडे सुतली बम, व्हाइट टाप टाईगर पटाखा, पब्जी पटाखा, जोकर पटाखा आदि विभिन्न तरह के पटाखे कुल कीमत करीबन ढाई लाख रूपये के जप्त किये गये है। तीनो आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 288 बी.एऩ.एस. एवं विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 5/9(ख) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
शहडोल से राहुल सिंह राणा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News