Kitchen Tips : बारिश के मौसम में मसाले स्टोर करने का सही तरीका, मसाले नहीं होंगे लंबे समय तक खराब

लाइफस्टाइल, डेस्क रिपोर्ट। बारिश के मौसम (Rainy Season) में सीलन आने की परेशानी बढ़ जाती है। लगातार पानी और हवा में मौजूद नमी से घर की दीवारें और फर्नीचर तक सीलन का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में किचन (Kitchen Tips) में मौजूद मसालों condiments) की क्या बिसात। जो इस नमी वाले मौसम से बच सकें।

बारिश के मौसम में अचानक मसालों में लट्टे बने दिखाई देते हैं। कभी कभी मसालों में बारीक कीड़े भी नजर आते हैं। कीड़े वाले मसालों का तो इस्तेमाल किया ही नहीं जा सकता। लेकिन सीले हुए मसाले भी सब्जी में डाल नहीं सकते। क्योंकि वो ठीक से ग्रेवी में मिक्स ही नहीं होते. ऐसे में बारिश में मसालों को स्टोर करने का सही तरीका जान लेना जरूरी है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi